टाइगर 3 के लिये कड़ी मेहनत कर रही है कैटरीना…

टाइगर 3 के लिये कड़ी मेहनत कर रही है कैटरीना…

 

मुंबई, 03 अप्रैल। बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ अपनी आने वाली फिल्म टाइगर 3 के लिये कड़ी मेहनत कर रही है। कैटरीना कैफ फिटनेस को लेकर काफी सजग है। वह अक्सर सोशल मीडिया पर एक्सरसाइज करते हुए वीडियो शेयर करती है।कैटरीना कैफ जल्द ही ‘टाइगर 3’ की शूटिंग शूरू करने वाली हैं और इस फिल्म के लिए वह कड़ी मेहनत कर रही है। कैटरीना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कड़ी मेहनत करती दिखाई दे रही हैं। वीडियो में कैटरीना अलग-अलग तरह से वर्कआउट करती नजर आ रही हैं। वीडियो शेयर करते हुए कैटरीना ने लिखा, “नई चीजें सीख रही हूं। अपनी गति को हासिल करने की कोशिश कर रही हूं. कुछ भी जबरदस्ती नहीं कर रही और सब अपने आप से हो रहा है।” गौरतलब है कि कैटरीना कैफ और सलमान खान फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में इमरान हाशमी नेगेटिव किरदार में नजर आयेंगे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…