सनसनीखेज वारदात: एक शख्स पत्नी और दो बच्चों को मारकर पंखे से लटका….
नई दिल्ली, 02 अप्रैल। दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या के बाद कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। यह घटना 31 मार्च की रात रोहिणी के नाहरपुर में हुई थी। व्यक्ति की पहचान धीरज यादव (31), दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) बस चालक के रूप में हुई है। वह अपने कमरे में छत के पंखे से लटका पाया गया था। दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) में संविदा पर भर्ती 31 वर्षीय एक बस चालक ने उत्तरी रोहिणी के नाहरपुर गांव में स्थित अपने आवास पर अपनी पत्नी और दो बेटों की कथित तौर पर हत्या के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि धीरज यादव पंखे से लटका हुआ मिला और उसकी 28 वर्षीय पत्नी आरती और छह वर्षीय बेटे हितेन और तीन वर्षीय बेटे अथारव का शव चाकू के निशान के साथ मिला। दो मासूम बच्चों और पत्नी की हत्या करने के बाद पंखें से लटका शख्स पुलिस ने बताया कि यादव का लिखा एक सुसाइड नोट भी मिला है और हत्या और आत्महत्या के पीछे की वजह का पता लगाने के लिए जांच जारी है। दंपति और उनके बच्चे संयुक्त परिवार में रहते थे। वे घर की दूसरी मंजिल पर रहते थे जबकि यादव के माता-पिता भूतल पर तथा उसके बड़े भाई और उसका परिवार पहली मंजिल पर रहता है। पुलिस ने बताया कि यादव के पिता महा सिंह ने पंखे से लटकता अपने बेटे का शव बृहस्पतिवार सुबह खिड़की से देखा था, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) प्रणव तायल ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया शुरू की गई है और जांच जारी है। महिला और बच्चों की हत्या के लिए प्रत्यक्ष तौर पर इस्तेमाल किया गया रसोई चाकू घटनास्थल से बरामद हुआ है। पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिवार को सौंप दिया जाएगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…