बेकाबू हो रहा कोरोना, बीते 24 घंटे में…

बेकाबू हो रहा कोरोना, बीते 24 घंटे में…

81,466 नए पॉजिटिव केस, 469 ने तोड़ा दम…

नई दिल्ली, 02 अप्रैल। भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड19 के 81,466 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,23,03,131 हुई। 469 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,63,396 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 6,14,696 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,15,25,039 है। वहीं देश में कुल 6,87,89,138 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक भारत में गुरुवार तक कोरोना वायरस के लिए कुल 24,59,12,587 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11,13,966 सैंपल कल टेस्ट किए गए

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…