शादी के 4 साल बाद कीर्ति कुल्हारी ने लिया पति…
साहिल से अलग होने का फैसला…
मुंबई, 01 अप्रैल। बॉलिवुड के गलियारे से रिश्ते टूटने की एक और बुरी खबर आ रही है। ऐक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी ने पति साहिल सहगल से अलग होने का फैसला किया है। ऐक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक नोट के जरिए इस बात की जानकारी दी। लेकिन साथ ही यह भी कहा कि वह सिर्फ असल जिंदगी में अलग हो रही हैं। कागजों पर यह रिश्ता बना रहेगा। यानी कीर्ति ने तय किया है कि वह साहिल सहगल को तलाक नहीं देंगी।
‘पिंक’, ‘उरी’ और ‘मिशन मंगल’ जैसी फिल्मों से मशहूर हुई कीर्ति ने अपने इंस्टाग्राम नोट में लिखा है, ‘यह साधारण नोट सभी लोगों को यह जानकारी देने के लिए हैं कि मैंने और मेरे पति साहिल ने अलग होने का फैसला किया है। कागजों पर नहीं, बल्कि जिंदगी में। एक ऐसा निर्णय जो किसी के साथ रहने के फैसले से भी ज्यादा मुश्किल है। ऐसा इसलिए कि जब आप साथ आने का फैसला लेते हैं तो हर वो लोग इसका जश्न मनाते हैं, जो आपसे प्यार करते हैं और आपकी चिंता करते हैं।’
कीर्ति आगे लिखती हैं, ‘किसी के साथ नहीं होने का निर्णय उन सभी लोगों को दर्द और चोट पहुंचाता है। यह आसान नहीं है। यह वाकई आसान नहीं है, लेकिन जो है वो यही है। यह उन सभी के लिए है जो वास्तव में हमारी परवाह करते हैं। मैं ठीक हूं और मुझे आशा है कि जीवन में हर कोई जो मेरे लिए मायने रखता है, वह भी ठीक हैं।’ कीर्ति ने लिखा है कि वह आगे इस पर कोई बात नहीं करेंगी और न ही करना चाहेंगी। हमेशा आगे बढ़ती रहेंगी।
राजस्थान के झुंझुनू की रहने वाली कीर्ति कुल्हारी ने 2016 में साहिल सहगलत से शादी की थी। शादी से पहले दोनों एक-दूसरे को डेट भी कर चुके हैं। हमारे सहयोगी ‘ईटाइम्स’ को दिए एक इंटरव्यू में कीर्ति ने अपनी शादी पर बात की थी। इसमें उन्होंने कहा था, ‘कुछ समय तक मीडिया को भी यह जानकारी नहीं थी कि मैं शादीशुदा हूं। यह शुरुआत में इसलिए भी था कि मैं कोई बड़ी स्टार नहीं थी, जिसके बारे में जानने में लोगों की दिलचस्पी हो। मुझे ‘पिंक’ के बाद लोगों ने जाना। जबकि इसी फिल्म की रिलीज से 3-4 महीने पहले मेरी शादी हुई थी।’
कीर्ति ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि वह अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बहुत ज्यादा बात करना पसंद नहीं करती हैं। एक अन्य इंटरव्यू में कीर्ति ने कहा था कि शादी ने उनके करियर में सकारात्मक योगदान दिया है। कीर्ति ने कहा था, ‘मुझे लगता है कि मेरी शादी बॉलीवुड में उस बदलाव के साथ-साथ हुई, जो समाज की मानसिकता में बदलाव के साथ भी चल रही थी।’
कीर्ति ने आगे कहा था, ‘अब ऐसा नहीं है कि आप 30 की हो गई हैं और ऐक्टिंग नहीं कर सकती हैं। अब आप शादीशुदा भी हो सकती हैं, बच्चे भी पैदा कर सकती हैं और साथ में ऐक्टिंग भी कर सकती हैं। इंडस्ट्री में एक बदलाव आया है और मैंने इसी बदलाव के क्रम में बॉलिवुड जॉइन किया।’
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…