विद्या बालन ने बॉडीकॉन ड्रेस पहन कर की सबकी बोलती बंद…
किसी ने कहा हॉट तो कोई बोला किलर…
मुंबई, 01 अप्रैल। बॉलिवुड ऐक्ट्रेस विद्या बालन अपने ट्रडिशनल आउटफिट खासकर साड़ी के लिए खूब जानी जाती हैं। चाहे कोई भी इवेंट हो या बॉलिवुड पार्टी, विद्या हर जगह साड़ी में नजर आया करती हैं। हालांकि, इस बार विद्या बालन ने एक वीडियो शेयर कर उनलोगों को जवाब दिया है, जो कहते हैं कि वह हमेशा इंडियन में नजर आती हैं।
विद्या बालन ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पहले तो इंडियन आउटफिट में नजर आ रही हैं और फिर वह वेस्टर्न ड्रेस में दिख रही हैं। इस आउटफिट में काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं।
विद्या बालन ने अपना यह वीडियो पोस्ट कर लिखा है, ‘जब लोग मुझे कहते हैं कि मैं केवल इंडियन ही पहनती हूं।’ विद्या बालन के इस पोस्ट पर लोगों ने गॉरजस और हॉट लिखकर कॉमेंट की बरसात कर दी है।
हालांकि, विद्या का यह अंदाज साल 2011 में आई उनकी फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ की याद दिला रही है। इस फिल्म में उनका हॉट और सेक्सी अंदाज दर्शकों को काफी भाया। इस फिल्म में विद्या ने न केवल वेस्टर्न आउटफिट पहना बल्कि नसीरुद्दीन शाह के साथ काफी रोमांटिक सीन भी दिए।
प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो उन्होंने ‘लगे रहो मुन्ना भाई’, ‘बेगम जान’, ‘हे बेबी’, ‘किस्मत कनेक्शन’, इश्किया, ‘नो वन किल्ड जैसिका’, ‘द डर्टी पिक्चर’, ‘हमारी अधूरी कहानी’, ‘तुम्हारी सुलू’ और ‘मिशन मंगल’ जैसी कई बेहतरीन फिल्में की हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…