‘जेठालाल’ संग लड़ाई की खबरों पर बोले ‘तारक मेहता’…
शैलेश- दुआ करता हूं कभी ऐसा न हो…
मुंबई, 30 मार्च। पॉप्युलर टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दिलीप जोशी और शैलेश लोढ़ा 13 सालों से साथ काम कर रहे हैं और कभी भी उनके बीच किसी तरह की खटपट या लड़ाई-झगड़े की खबर नहीं आई थी। ऐसे में जब हाल ही ऐसी खबरें आईं कि दिलीप जोशी और शैलेश लोढ़ा सेट पर आपस में बात नहीं कर रहे हैं और उनके बीच झगड़ा हो गया है तो फैन्स को भी झटका लगा था।
अब इस पूरे मामले पर शैलेश लोढ़ा ने सफाई दी है और बताया है कि उनके दिलीप जोशी के साथ कैसे रिश्ते हैं। शैलेश शो में तारक मेहता का रोल निभाते हैं, जबकि दिलीप जोशी जेठालाल के रोल में हैं। हाल ही ‘दैनिक भास्कर’ के साथ बातचीत में शैलेश लोढ़ा ने बताया कि उनके और दिलीप जोशी के बीच कोई झगड़ा नहीं हुआ है। बल्कि रियल लाइफ उनका रिश्ता रील लाइफ से भी ज्यादा मजबूत है। शैलेश ने बताया कि शूटिंग के बाद दोनों काफी देर तक बातें भी करते हैं और सेट पर लोग उन्हें ‘बेस्ट बडी’ बुलाते हैं।
शैलेश लोढ़ा ने आगे कहा कि दिलीप जोशी उनसे उम्र में बड़े हैं और वह उनका सम्मान करते हैं। दोनों के बीच ऐसी केमिस्ट्री है कि कई बार सीन करते वक्त उन्हें स्क्रिप्ट की जरूरत भी नहीं पड़ती। शैलेश की मानें तो वह और दिलीप जोशी नैचरल तरीक से परफॉर्म करते हैं और सेट पर काफी मस्ती-मजाक भी करते हैं। वह बोले, ‘इतने साल हो गए काम करते-करते, पर कभी भी हमारी सोच में किसी प्रकार का टकराव नहीं आया और दुआ करता हूं कि हमारा रिश्ता ऐसा ही रहे। न जाने ऐसी अफवाहें कौन फैलाता है?’ शैलेश लोढ़ा ने यह भी बताया कि दिलीप जोशी और वह मेकअप के लिए भी एक ही वैनिटी वैन शेयर करती हैं। हालांकि इस पूरे मसले पर दिलीप जोशी का क्या कहना है, यह जानने का इंतजार रहेगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…