पानी की दिक्कत झेल रहे सैकड़ों घर महिलाओं ने किया धरना प्रदर्शन…
नगर पंचायत होने के बावजूद भी पानी को तरसे लोग…
मोहनलालगंज सरकार एक तरफ जहां आम नागरिकों के लिए लगातार कार्य कर रही है वही बिजली पानी सड़क जैसी सुविधाओं को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य लगातार जारी है वहीं आज मोहनलालगंज क्षेत्र के मऊ गांव में पानी की मार से लगभग सैकड़ों घर अपनी प्यास बुझाने के लिए तड़प रहे हैं जिसको लेकर बीडीसी मनीष तिवारी ने महिलाओं को एकत्रित कर प्राथमिक विद्यालय मऊ में धरना प्रदर्शन करते हुए पानी की मांग की मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव व कीर्ति सिंह ने समझा बुझा कर महिलाओं को शांत कराया इसके बाद उपरोक्त जानकारी जिला अधिकारी मोहनलालगंज विकास सिंह को दी गई इसके तुरंत बाद अधिशासी अभियंता आरएन वर्मा से वार्तालाप की गई जिसके बाद त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए बिजली कनेक्शन जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है। जानकारी के अनुसार पानी की टंकी का बिजली बिल बाकी होने के कारण कनेक्शन काट दिया गया था जिससे लगभग 15 दिनों से पानी की किल्लत सैकड़ों घरों को झेलना पड़ रहा है।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…