*गिरजाघर के बाहर आत्मघाती हमला, कई लोग घायल*

*गिरजाघर के बाहर आत्मघाती हमला, कई लोग घायल*

*जकार्ता, 28 मार्च।* इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप पर रविवार की प्रार्थना के दौरान एक रोमन कैथोलिक गिरजाघर के बाहर एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट कर दिया, जिसमें कम से कम नौ लोग घायल हो गए। हमले के दौरान गिरजाघर में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक वीडियो में दक्षिण सुलावेसी प्रांत के मकास्सर शहर में ‘सैक्रेड हार्ट ऑफ जीजस कैथेड्रल’ के प्रवेश द्वार पर जली हुई मोटरसाइकिल के पास शरीर के बिखरे हुए अंग देखे गए। कैथोलिक पादरी विलहेल्मस तुलक ने पत्रकारों को बताया कि प्रार्थना के दौरान धमाके की तेज आवाज आयी। पूर्वाह्न साढ़े दस बजे जब बम विस्फोट हुआ, तब वह प्रार्थना सभा का नेतृत्व कर रहे थे। तुलक ने बताया कि गिरजाघर के सुरक्षाकर्मियों को संदेह है कि मोटरसाइकिल पर आए दो लोग गिरजाघर में प्रवेश करना चाहते थे। उनमें से एक ने खुद को विस्फोट से उड़ा लिया। उन्होंने बताया कि हमले में प्रार्थना में शामिल हुए लोगों में से कोई हताहत नहीं हुआ। दक्षिण सुलावेसी पुलिस के प्रमुख मरदिस्यम ने बताया कि एक हमलावर की मौत हो गई तथा चार सुरक्षाकर्मी और पांच नागरिक घायल हो गए। दुनिया के सबसे अधिक मुस्लिम आबादी वाला देश इंडोनेशिया 2002 में बाली द्वीप पर बमबारी में 202 लोगों के मारे जाने के बाद से चरमपंथियों से संघर्ष कर रहा है। इस हमले में मारे गए ज्यादातर लोग विदेशी पर्यटक थे।