मुंबई के अस्पताल में भीषण आग से 10 लोगों की मौत, आग का तांडव जारी…

मुंबई के अस्पताल में भीषण आग से 10 लोगों की मौत, आग का तांडव जारी…

कोरोना संक्रमित 70 मरीजों को बचाकर दूसरे अस्पतालों में पहुंचाया गया…

आग बुझाने में दमकल की 23 गाड़ियां जुटीं…

लखनऊ/मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है, यहाँ के भांडुप में एक अस्पताल में भीषण आग लग गई है। खबरों के अनुसार समाचार लिखे जाने तक आग की चपेट में आने से कुल 10 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी भी आग बुझाने का कार्य जारी है और दमकलकर्मी घटनास्थल पर मौजूद हैं।
मुंबई के मेयर ने बताया आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है। अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित 70 मरीजों को दूसरे अस्पताल में भेज दिया गया है। अस्पताल के बाहर फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां मौजूद हैं।डीसीपी प्रशांत कदम ने बताया कि अस्पताल में भर्ती 76 रोगियों के लिए बचाव अभियान चल रहा है। लेवल-3 या लेवल-4 की आग 12:30 बजे एक मॉल की पहली मंजिल पर लगी। घटनास्थल पर करीब 23 फायर टेंडर मौजूद हैं।
ड्रीम्स मॉल स्थित सनराइज अस्पताल के मरीजो को भीषण आग के बाद नज़दीकी अस्पताल सहित मुलुंड के कोविड जंबो सेंटर में शिफ्ट किया जा चुका है। अब भी यहाँ पर लगातार कोरोना मरीजो के परिजन आ रहे है और अपने रिश्तेदार की जानकारी ले रहे है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी मौके पर पहुंच रहे हैं। (26 मार्च 2021)

विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट, , ,