भारत का डिजिटल इकोसिस्टम ऐतिहासिक विकास के दौर से गुजर रहा है: संधू…

भारत का डिजिटल इकोसिस्टम ऐतिहासिक विकास के दौर से गुजर रहा है: संधू…

 

 वाशिंगटन, 24 मार्च । अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने कहा कि भारत का डिजिटल इकोसिस्टम ऐतिहासिक विकास के दौर से गुजर रहा है और अमेरिकी कंपनियों को इन नए अवसरों का लाभ उठाना चाहिए।

 

संधू ने सिलिकॉन वैली के प्रमुख निकाय बे एरिया काउंसिल की वार्षिक ‘वाशिंगटन डीसी विजिट’ के दौरान उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया पहल के तहत भारत के डिजिटल क्षेत्र का तेजी से रूपांतरण हो रहा है।

 

उन्होने कहा कि स्टार्टअप संस्कृति को बढ़ावा मिलने के साथ ही थोक और फुटकर कारोबार के तरीके में ऐतिहासिक बदलाव हो रहे हैं। एक अनुमान के मुताबिक भारत में 2023 तक करीब 70 करोड़ स्मार्टफोन और 80 करोड़ से अधिक इंटरनेट उपयोगकर्ता होंगे।

 

कोविड-19 के चलते लागू रोकथाम इस बार बे एरिया काउंसिल के वाशिंगटन डीसी विजिट को आभारी रूप से आयोजित किया गया।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…