प्रदेश सरकार ने श्रम न्यायालय, लखनऊ के पीठासीन अधिकारी के पद पर नियुक्त सेवानिवृत्त आईएएस…

प्रदेश सरकार ने श्रम न्यायालय, लखनऊ के पीठासीन अधिकारी के पद पर नियुक्त सेवानिवृत्त आईएएस…

श्री विपिन कुमार द्विवेदी का कार्यकाल इस पद पर 01 वर्ष के लिए बढ़ा दिया…

लखनऊ 23 मार्च। प्रदेश सरकार ने श्रम न्यायालय, लखनऊ के पीठासीन अधिकारी के पद पर नियुक्त सेवानिवृत्त आईएएस श्री विपिन कुमार द्विवेदी का कार्यकाल इस पद पर 01 वर्ष के लिए बढ़ा दिया है। अपर मुख्य सचिव श्रम एवं सेवायोजन श्री सुरेश चंद्रा ने इसकी जानकारी दी।
अपर मुख्य सचिव श्री चंद्रा ने बताया कि श्रम न्यायालय, लखनऊ के पीठासीन अधिकारी श्री विपिन कुमार द्विवेदी की इस पद पर नियुक्ति 20 अप्रैल 2018 की विज्ञप्ति के आधार पर 03 वर्ष के लिए या 65 वर्ष की आयु पूरी होने तक के लिए की गई थी। श्री विपिन कुमार द्विवेदी का कार्यकाल कार्यभार ग्रहण करने की तिथि के अनुसार 22 अप्रैल 2021 को पूरा हो रहा है, जिसे प्रदेश सरकार ने सेवाकाल पूर्ण करने के पश्चात आगामी 01 वर्ष की अवधि तक के लिए सेवा विस्तार दिया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…