02 अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार…

 02 अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार…

रामपुर 17 मार्च। दिनांक 16.03.2021को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के 02 सदस्यों को जनपद रामपुर से गिरफ्तार कर 250 ग्राम (मैथाडोनड्रग्स) बरामद करने मेें उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। यह ड्रग्स मुम्बई में रेव पार्टियों में इस्तेमाल किया जाता है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1- जफर उर्फ बबलू पुत्र फजल खाॅ निवासी गुजर टोला जहूरूद्धीन मस्जिद के पास थाना-गंज रामपुर।
2- बाबू खाॅ पुत्र स्वः अफसर खाॅ निवासी 53 निवासी गुजर टोला जहूरूद्धीन मस्जिद के पास थाना-गंज रामपुर,हाल पता कोठी जब्बार खाॅन के पास थाना-गंज, रामपुर।
बरामदगीः-
1- 250 ग्राम (मैथाडोनड्रग्स) डमजींकतवदम क्तनहे
2- दो अदद मोबाईल
3- रू0 19140 /-नगद।
4-    विभिन्न बैकों  के 06 ए0टी0एम0  अदद ।
5-    03 आधार कार्ड।
6-    01 अदद स्कूटी न0-एम0एच002-एफएफ,2544
7- वोरीवाला मुम्बई से दिल्ली तक का रेल टिकट और कौशाम्बी से रामपुर तक का रोडवेज का टिकट।
पूछताछ पर अभियुक्त जफर उर्फ बबले ने बताया कि मैं बर्ष 2000 में मुम्बई चला गया और वहाॅ पर करीब 20 वर्ष रहा। इसी दौरान मुम्बई के जोगेश्वरी निवासी रियाज से हुई और मै वहाॅ पर मादक पदार्थ की तस्करी करने लगा। वर्ष 2007 में मैं मुम्बई के आजाद नगर थाने में अवैध मादक पदार्थ (चरस) की तस्करी में पकड़ा गया और जेल गया था। उसके बाद मैं जेल से छूटने के बाद (मैथाडोनड्रगस) डमजींकतवदम क्तनहे की सप्लाई रियाज के साथ मिलकर करने लगा। लाॅकडाउन हो जाने के कारण मैं मुम्बई से रामपुर आ गया और करीब दो माह पूर्व मंैने रियाज से सम्पर्क कर रामपुर में (मैथाडोनड्रगस) डमजींकतवदम क्तनहे की सप्लाई करने को कहा। तब मेरे द्वारा यहाॅ से बाबू खाॅन को मुम्बई भेज कर अवैध मादक पदार्थ (मैथाडोनड्रगस) डमजींकतवदम क्तनहे को मगाॅने लगा। यह  ड्रग्स मुम्बई में 2000 रूपये प्रति  ग्राम के  हिसाब से मिलता है, जिसे रामपुर में 2500/-से 3000/- रूपये प्रति ग्राम के हिसाब से बेचा जाता है। इस ड्रग्स का युवा पीढ़ी अत्याधिक प्रयोग कर रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना सिविल लाईन रामपुर मेें दाखिल कर उनके विरूद्ध मु0अ0सं0-92/2021 धारा- 8/22 (सी)/29 एन0डी0पी0एस0 एक्ट 1985 में पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक थाना सिविल लाईन रामपुर द्वारा की जा रही है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…