ध्यान रखें कि कहीं आप का क्रेडिट कोई और तो नहीं ले रहा…

ध्यान रखें कि कहीं आप का क्रेडिट कोई और तो नहीं ले रहा…

 

नौकरी करना और नौकरी में अपना नाम कमा पाना बहुत आसान नहीं होता। बहुत मेहनत करने के बाद भी हालात ऐसे ही रहते हैं। वही ढ़ाक के तीन पात अर्थात् आप ने अपनी नौकरी में कई बार यह पाया होगा कि हमारे साथ काम करने वाले लोग या फिर हमारे बॉस हमारे द्वारा किऐ गए कामों को अपना बता कर सारा श्रेय ले लेते हैं और असली हकदार हाथ मलते रहते हैं। ऐसे में आप कर भी क्या कर सकते हैं? उदास और दुखी होने के अलावा आप के पास कोई अन्य विकल्प नहीं बचता है। जब भी कोई आप को नीचा दिखाने की कोशिश करता है तो ऐसे माहौल में एडजस्ट कर पाना बेहद मुश्किल हो जाता है।

 

अगर आप शिकायत भी करते हैं तो आप को ही दोषी माना जाता है। ऐसे में आप का करियर खतरे में भी पड़ सकता है। ऐसे लोग जो दूसरों के कामों पर अपना हक जमा लेते हैं, वे ऐसा अक्सर तभी करते हैं जब अर्थव्यवस्था कमजोर चल रही हो। आज भी पूरे विश्व के यही हालात हैं। अर्थव्यवस्था डावाडोल हो रही है। हर कंपनी और कारपोरेट घाटे में चल रहा है। हर किसी के मन में यही डर छिपा हुआ है कि कहीं उसकी नौकरी न चली जाए? जब मार्केट डाउन होता है तो सबको अपनी नौकरी की चिंता होती है क्यों कि नौकरियां होती हैं कम और हकदार होते हैं अधिक।

 

ऐसे में कई लोब नौकरी बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। ऐसे में जब भी आप का कोई सहकर्मी आप के साथ इस तरह से बर्ताव करे, आप पर झूठे इल्जाम लगाए या फिर आप को सबके सामने नीचा दिखाने की कोशिश करे तो आप अपने को काबू में रखें। मतलब गुस्सा आदि न दिखाएं। इससे आप के व्यक्तित्व पर दाग लग सकता है। सबके सामने उससे लडने या बहस करने का कोई फायदा नहीं है। ठंडे दिमाग से काम लें। आप चाहें तो कुछ समय के बाद आप ये बात अपने किसी भरोसेमंद एंप्लोयी को बता सकते हैं। फिर सबसे सलाह करने के बाद आप ये बात फुर्सत से अपने बॉस को बता सकते हैं। आप के बॉस का आप के प्रति भरोसा आप को आगे बढने के लिए प्रेरित करेगा।

 

लेकिन अगर आप के बॉस ने ही आप को धोखा दिया हो तो आप ऐसे में अपने उस सहकर्मी के पास जाएं जिस पर आप भरोसा करते हैं और जो कि उच्च पद पर ही आसीन हो या फिर जिस बॉस ने आप को धोखा दिया है उससे बड़े बॉस के पास जाएं। लेकिन आप के पास अगर ये विकल्प न हो तो अपने सबसे बड़े बॉस के पास जाएं और अगर आप को लगता है कि बॉस सही है तो ये सुनिश्चित कर लें कि आप के आफिस में या तो आप रहेंगे या फिर वो धोखा। क्यों कि अगर चीजें नहीं सुधरेंगी तो आप में से किसी एक को तो नौकरी से हाथ धोना ही पड़ेगा। लेकिन अगर आप थोड़ी सी समझदारी दिखाएं तो शायद नौकरी छोडने की नौबत न आए। आप ऐसे धोखेबाज के नापाक इरादों को उसी की भाषा में रोक सकते हैं। बस आप को थोड़ी अकल लड़ानी होगी। अपना हर काम उससे बचाकर करें। अपना कोई भी आइडिया, सलाह या युक्ति और अपनी हर बात को उचित समय पर ईमेल के जरिए भेजें। इससे आप के बॉस को धीरे-धीरे पता चल जाएगा कि आप कितने काबिल हैं और कितनी योग्यता है आप के अंदर? इससे आप की प्रतिभा को जल्द ही पहचान लिया जाएगा।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट …