कप्तान के तौर पर विराट कोहली के 12 हजार रन पूरे…

कप्तान के तौर पर विराट कोहली के 12 हजार रन पूरे…

सबसे कम पारियों में हासिल किया मुकाम…

 

नई दिल्ली, 15 मार्च । दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी20 इंटरनैशनल मैच में कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने नाबाद अर्धशतक जड़ा और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इसी के साथ उन्होंने भारतीय कप्तान के रूप में 12000 अंतरराष्ट्रीय रन भी पूरे कर लिए।

 

विराट ने जब अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में 17 रन का आंकड़ा पार किया, तो उन्होंने इस उपलब्धि को हासिल कर लिया। उनके नाम अब कप्तान के तौर पर कुल 12056 रन हो गए। उन्होंने सिक्स के साथ टीम को जीत दिलाई जिसके साथ ही वह टी20 इंटरनैशनल में 3000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए।

 

भारत के दिग्गज क्रिकेट कप्तानों की इस लिस्ट में विराट के बाद महेंद्र सिंह धोनी का नंबर आता है। धोनी ने 2007 से 2018 तक टीम की कमान संभाली और कप्तान के तौर पर 11207 रन बनाए।

 

कोहली ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पॉन्टिंग (15440 रन) और साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ (14878) के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तानों की एलीट लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। हालांकि, उन्होंने इस उपलब्धि को सबसे कम पारियों (226 पारी) में हासिल किया। विराट ने इसके लिए 194 मैच खेले।

 

भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैड को सीरीज के दूसरे टी20 इंटरनैशनल मैच में रविवार को 7 विकेट से हरा दिया। अहमदाबाद के नवनिर्मित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मिली इस जीत के साथ मेजबान टीम ने 5 मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबरी पर ला दिया।

 

मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया। इंग्लैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 164 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 165 रन का टारगेट मिला। टीम इंडिया ने कैप्टन विराट कोहली (73*) और ईशान किशन (56) के अर्धशतकों की मदद से इस लक्ष्य को 17.5 ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। पहले मैच में भारतीय टीम को 8 विकेट से हार मिली थी। सीरीज का तीसरा टी20 मैच 16 मार्च को इसी मैदान पर खेला जाएगा।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…