तीस वर्षों से चल रहे प्राथमिक विद्यालय के विवाद का हुआ निस्तारण…
त्रिलोकपुर सिद्धार्थनगर ।। बेसिक शिक्षा राज्य मन्त्री उ0प्र0 सरकार सतीश चन्द्र द्विवेदी ने दिये थे विद्यालय के भूमि विवाद के निस्तारण के सम्बन्ध में निर्देश सतीश चन्द्र दिवेदी बेसिक शिक्षा राज्य मन्त्री स्वतन्त्र प्रभार उ0प्र0 सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालयों के विकास के सम्बन्ध में दिये गये निर्देश के क्रम में प्राथमिक विद्यालय त्रिलोकपुर जिसका 30 वर्षों से भूमि विवाद भिन्न भिन्न न्यायालयों में चल रहा था जिसका निस्तारण न होने के कारण विद्यालय का बाऊण्ड्रीवाल नहीं बन पा रहा था जिससे कि विद्यालय का विकास नहीं हो पा रहा था । आज थाना समाधान दिवस के अवसर पर रणधीर कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना त्रिलोकपुर मय पुलिस टीम उ0नि0 रमाकान्त सरोज, उ0नि0 अख्तर, उ0नि0 जयप्रकाश तिवारी की मौजदगी में रा0नि0 रामसजीवन, रा0नि0 शिवराम शर्मा व लेखपाल अभिषेक कुमार यादव द्वारा लगातार 6 घण्टे तक चली नाप के उपरान्त 30 वर्षों से उक्त जमीन को कब्जा किए व्यक्ति हयातुल्लाह चौधरी पुत्र सनाउल्लाह निवासी ग्राम बड़हरा बिशुनपुर थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर से वापस कराई गई तथा विवाद का निस्तारण कराया गया । तथा प्राथमिक विद्यालय त्रिलोकपुर को 17 मण्डी जमीन वापस कराई गई । तथा मौके पर मौजूद त्रिलोकपुर गांव के ग्रामवासियों ने त्रिलोकपुर पुलिस व राजस्व टीम की भूरि भूरि प्रशंसा किये।
पत्रकार – असदुल्लाह सिद्दीकी की रिपोर्ट…