फिल्म बधाई दो के लिए राजकुमार राव ने बनाई शानदार बॉडी…

फिल्म बधाई दो के लिए राजकुमार राव ने बनाई शानदार बॉडी…

 

मुंबई, 13 मार्च। बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता राजकुमार राव ने अपनी आने वाली फिल्म बधाई दो के लिये शानदार बॉडी बनायी है। राजकुमार राव फिल्म बधाई दो में पुलिसकर्मी की भूमिका में नजर आएंगे। राजकुमार राव ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इसमें वह शर्टलेस दिखाई दे रहे हैं और उनकी बॉडी के कट्स और मसल्स साफ-साफ नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपनी फिल्म बधाई दो के लिए फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन किया है। तस्वीर के साथ राजकुमार ने लिखा, “बधाई दो में शार्दुल ठाकुर। एक शाकाहारी होने के नाते और किसी भी कैमिकल का इस्तेमाल करे बिना इस तरह का ट्रांसफॉर्मेशन कर पाना बिल्कुल आसान नहीं था लेकिन जब आप किसी चीज से प्यार करते हैं तो कुछ भी नामुमकिन नहीं होता। बधाई दो वो फिल्म है जो मेरे दिल के बहुत करीब है।”

 

राजकुमार राव ने कहा, “जब हमारे निर्देशक हर्षवर्धन ने मुझे बताया कि मुझे उस भूमिका के लिए मसल्स बनाने की जरूरत है तो मैंने यही सोचा कि मुझे अपना खाना छोड़ना होगा। यह बिल्कुल आसान नहीं था लेकिन स्क्रिप्ट प्रति उत्साह ने मुझे ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित किया। मैंने शूट शुरू होने से पहले अच्छी तरह से वर्कआउट करना शुरू कर दिया था। मैं हर दिन कम से कम दो घंटे जिम करता था जिसमें शूट के दिन भी शामिल थे जो 12 घंटे तक चलते थे।” फिल्म ‘बधाई दो’ में राजकुमार राव के साथ भूमि पेडनेकर नजर आएंगी।”

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…