कोरोना वायरस को हराने, पुनरुद्धार की राह पर है अमेरिका : बाइडन…

कोरोना वायरस को हराने, पुनरुद्धार की राह पर है अमेरिका : बाइडन…

 

 

वाशिंगटन, 12 मार्च। राष्ट्रपति जो बाइडन ने अमेरिका के लोगों से कहा है कि ‘अमेरिका अब वापस’ लौट रहा है। उन्होंने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिका जानलेवा कोरोना वायरस को हराने और महामारी से बुरी तरह प्रभावित अर्थव्यवस्था को पुनरुद्धार की राह पर लाने की ओर अग्रसर है। अमेरिका महामारी से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय के अनुसार अमेरिका में कोविड-19 संक्रमित लोगों का आंकड़ा 2,91,50,068 रहा है। देश में 5,29,102 लोगों की इस महामारी से जान गई है। करीब 1.8 करोड़ अमेरिकी बेरोजगारी बीमा के जरिये अपना खर्च चला रहे हैं। चार लाख के करीब छोटी कंपनियां बंद हो चुकी हैं। बाइडन ने कहा, ‘‘अमेरिका वापसी की राह पर है।’’ बृहस्पतिवार को अपने राष्ट्रपति पद के कार्यकाल के 50 दिन पूरे होने पर बाइडन ने देशवासियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘‘रिकॉर्ड समय में टीके का विनिर्माण और वितरण विज्ञान का चमत्कार है। यह हमारे देश की असाधारण उपलब्धियों में से है।’’ बाइडन ने कहा, ‘‘आज मैंने अमेरिका के बचाव की योजना पर हस्ताक्षर किए हैं। यह एक ऐतिहासिक कानून है। इससे लाखों लोगों को राहत मिलेगी। इसके तहत लोगों को सीधे 1,400 डॉलर का बचाव चेक दिया जाएगा।’’

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…