विशाल सैनी सुसाइड पर अमिताभ ठाकुर की फेसबुक टिप्पणी…
लखनऊ 11 मार्च। विशाल सैनी सुसाइड में लखनऊ पुलिस तथा पुलिस कमिश्नर ने वोशल के सुसाइड नोट तथा उसके परिवार द्वारा लगाये गए समस्त आरोपों को निराधार बताते हुए ADCP प्राची सिंह को क्लीनचिट दी. मेरा मानना है कि ऐसे आरोप की विधिवत व् पारदर्शी जाँच करा कर ही अपना निष्कर्ष देना चाहिए ताकि न्याय न सिर्फ हो बल्कि न्याय होता हुए भी दिखे, अन्यथा अनुचित बचाव का सन्देश जाता है. यह बात पुलिस जैसी संस्था के लिए विशेष महत्व की है जो पूरी तरह लोक विश्वास से जुडी संस्था है.
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…