कंगना रनौत ने महाशिवरात्रि पर खूबसूरत…
फोटो शेयर कर दी हैं शुभकामनाएं…
मुंबई, 11 मार्च । बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी फिल्मों के साथ ही सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं। अपने बेबाक बयानों के कारण हमेशा सुर्खियों में रहने वाली कंगना ऐसा कोई त्योहार या खास मौका नहीं जाता है जबकि वह अपनी तस्वीरें शेयर न करती हों। अब महाशिवरात्रि के मौके पर भी कंगना ने अपनी एक तस्वीर फैन्स के साथ शेयर की है।
कंगना रनौत ने महाशिवरात्रि के अवसर पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह शिवलिंग पर जल चढ़ाती नजर आ रही हैं। कंगना इस तस्वीर में आसमानी रंग की साड़ी में दिखाई दे रही हैं। हालांकि कंगना की तस्वीर काफी पुरानी नजर आ रही है। कंगना ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।’
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना अब तमिलनाडू की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायॉपिक ‘थलाइवी’ में नजर आएंगी। इसके अलावा वह अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता के साथ ‘धाकड़’ में एक सीक्रेट सर्विस एजेंट के किरदार में जबकि फिल्म ‘तेजस’ में भारतीय वायु सेना की फाइटर पायलट के किरदार में भी नजर आएंगी।