आज ही निपटा लें बैंक से जुड़े अपने सारे काम…
अगले 5 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक…
नई दिल्ली, 10 मार्च। बैंक से जुड़े जरूरी काम है तो आज ही निपटा ले, वरना अगले पांच दिनों तक परेशानी हो सकती है।दरअसल देश के बैंक अगले छह में से 5 दिन तक बंद रहने वाले हैं। बैंक कर्मचारियों की हड़ताल के चलते बैंक में काम काज पूरी तरह से प्रभावित रहेगा।
बता दें कि साप्ताहिक अवकाश, शिवरात्रि और हड़ताल की वजह से बैंक बंद रहेंगे। चलिए आपको बताते हैं कि अगले 9 दिनों में बैंक पांच दिन बंद रहेंगे। इनमें कल यानी 11 को महाशिवरात्रि के दिन बैंक बंद रहेंगे। हालांकि दिल्ली में महाशिवरात्रि पर बैंक खुलेंगे।
इसके अलावा 13 मार्च को महीने का दूसरा शनिवार होने के चलते बैंकों में छुट्टी रहेगी। 14 मार्च 2021 को रविवार होने के कारण बैंकों का साप्ताहिक छुट्टी रहेगी। 15 और 16 मार्च को हड़ताल के कारण बंद बैंक रहेंगे।
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने राष्ट्रव्यापी हड़ताल की घोषणा की है। हड़ताल आह्वान सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण के खिलाफ बैंक यूनियंस ने की है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…