आयुष्मान खुराना बोले- नए फिल्म मेकर्स के…
साथ के साथ काम करना चाहता हूं…
मुंबई, 10 मार्च । बॉलिवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना हमेशा कुछ नया करने की कोशिश में रहते हैं। आयुष्मान खुराना हर फिल्म में लीक से हटकर एक नए तरह के किरदार में नजर आते हैं। इस साल भी वह कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। वहीं अब आयुष्मान ने कहा है कि वह नए कहानीकारों की खोज में हैं।
एक इंटरव्यू में आयुष्मान ने कहा, ‘मैंने हमेशा नए कहानीकारों के साथ काम करने की कोशिश की है, क्योंकि वे हमारे सिनेमा में एक नई आवाज और एक अलग विजन लाना चाहते हैं। युवा और पहली पीढ़ी के फिल्म निर्माता इंडस्ट्री में आ रहे हैं और हाई-रिस्क कंटेंट पर काम कर रहे हैं। मुझे उनकी यह चीज बहुत पसंद आती है क्योंकि मैं हमेशा अपनी फिल्मों और भूमिकाओं को लेकर बहुत ज्यादा जोखिम लेता हूं।’
आयुष्मान ने आगे कहा, ‘मेरा हमेशा से इस बात में मजबूत भरोसा रहा है कि हमें अपने द्दष्टिकोण को लेकर बोल्ड होने की जरूरत है क्योंकि दर्शकों को दुनिया भर से शानदार कॉन्टेंट मिल रहा है और वे केवल नई चीजें ही देखना चाहते हैं। मैं इन फिल्म निर्माताओं की सराहना करता हूं क्योंकि इन्होंने अपने विचारों को स्वतंत्रता से सामने लाया। वे मनोरंजन की इस दुनिया को एक्सप्लोर करना चाहते हैं और एक कलाकार के तौर ऐसे लोग हमेशा मेरे राडार पर रहेंगे क्योंकि मैं हमेशा लीक से हटकर फिल्में और भूमिकाएं खोजता रहता हूं। इसलिए मैं रचनात्मक रूप से इन लोगों के साथ कोलेबरेट करना चाहता हूं।’
उन्होंने आगे कहा,’मैं खुशनसीब हूं कि ऐसे फिल्म निमार्ता मेरे साथ जुड़ने के लिए उत्साहित थे, वरना उनके बिना मैं कभी भी ‘दम लगा के हईशा’, ‘बरेली की बर्फी’, ‘शुभ मंगल सावधान’, ‘ड्रीम गर्ल’, ‘बधाई हो’, ‘बाला’, ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ और ‘मेरी प्यारी बिंदू’ जैसी फिल्में नहीं कर पाता।’ आयुष्मान खुराना पिछली बार अमिताभ बच्चन के साथ ‘गुलाबो सिताबो’ में नजर आए थे। इस समय आयुष्मान खुराना अपनी अगली फिल्म ‘अनेक’ की शूटिंग कर रहे हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट …