*बैंक से गायब पन्द्रह लाख, हडकम्प, बैंक कर्मियो ने पूरा किया कैश*
*कोसीकलां।* नगर की एक प्रमुख बैंक परिसर से लाखो रूपये गायब होने का मामला सामने आया है। सूचना पर पहुची पुलिस ने मामले मे बैक के करीब आधा दर्जन कर्मचारियो को पूछताछ के लिए हिरासत मे लिया। तत्पश्चात मामला तूल न पकडे इसके लिए उक्त सभी कर्मियों ने आपस मे कलैक्शन कर बैक के कैश का पूरा कर दिया।
घटना सोमवार की देर साय की है। बताते है नगर की एक प्रमुख बैंक को सायं के समय बन्द किया जा रहा था इससे पहले बैक मे जमा एवं निकासी का रिकॉर्ड मिलाया गया इस दौरान बैक के कैश मे 15 लाख रूपये कम निकला। सूचना से बैक कर्मचारियो मे हडकम्प मच गया। आनन फानन मे सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना पर पहुची पुलिस ने बैक मे लगे सीसीटीवी केमरे की फुटेजो को अपने कब्जे मे ले मामले से सबंधति करीब आधा दर्जन बैक कर्मचारियो को पूछताछ के लिए हिरासत मे ले लिया। काफी देर पूछताछ के बाद भी जब कोई समाधान नहीं निकला और न ही किसी ने कोई तहरीर दी तो पंुलिस ने हिरासत मे लिए गये सभी कर्मियो कों छोड दिया। बताते हैं कि सभी कर्मियो ंने आपस मे कलैक्शन कर कैश को पूरा कर दिया। बताते चलें कि इससे पूर्व गत वर्ष भी ऐसा ही एक मामला प्रकाश मे आया था। जिसमे बैक कर्मियों ने 6 लाख रूपये एकत्रित कर बैक कैश पूरा किया था। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद पवार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला गबन का प्रतीत हो रहा है। किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है। बैक प्रबन्धक शिखा जिन्दल से जब मामले की जानकारी की गयी तो उन्होने बताया कि उनके संज्ञान मे ऐसा कोई मामला नहीं है।