सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष पद चुनाव में जुफर अहमद फारूकी अध्यक्ष निर्वाचित…
लखनऊ। सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष पद चुनाव में जुफर अहमद फारूकी पुनः अध्यक्ष निर्वाचित हुए। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी इमरान माबूद खां को 6.5 के अन्तर से पराजित किया। सभी उपस्थित 11 नवनिर्वाचित सदस्यों ने हाथ उठा कर मतदान में भाग लिया। जुफर अहमद फारूकी के पक्ष में वोट देने वाले सदस्यों के नाम हैं अबरार अहमदए अदनान फर्रुख शाहए जुफर अहमद फारूकीए मौलाना नईमुर रहमान सिद्दीकीए सुश्री सबीहा अहमद एवं डॉ तबस्सुम खां।
श्री इमरान माबूद खां के पक्ष में वोट डालने वाले सदस्यों के नाम हैं कुंवर दानिश अलीए डॉ एस टी हसनए नफीस अहमद इमरान माबूद खां एवं अब्दुल रज्जाक खां।
चुनाव शासन द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक शिवाकांत द्विवेदी विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। संचालन सुन्नी वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एस एम शोएब द्वारा किया गया।
संवाददाता सुहेल मारूफ की रिपोर्ट…