कटरीना कैफ की बॉडी डबल रह चुकी हैं दिव्या अग्रवाल…

कटरीना कैफ की बॉडी डबल रह चुकी हैं दिव्या अग्रवाल…

 

मुंबई, 09 मार्च । दिव्या अग्रवाल एक पॉप्युलर मॉडल और बेहतरीन डांसर हैं। ईटाइम्स टीवी के साथ बातचीत में दिव्या अग्रवाल ने बताया कि वह कटरीना कैफ की बॉडी डबल के रूप में काम कर चुकी हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर’ में बतौर एक्स्ट्रा भी काम किया था।

 

इसके बारे में दिव्या ने कहा, ‘एक कोऑर्डिनेटर ने मेरी तस्वीरें देखकर मुझे कॉल किया। 15 साल की उम्र में नवी मुंबई में मेरा अपना डांस स्टूडियो था, जहां 700 स्टूडेंट्स थे। उस वक्त हम लोग डांस टीचर्स और कोरियॉग्रफर्स के रूप में मशहूर थे। कोऑर्डिनेटर ने बताया कि हमें ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर’ में रोल मिल सकता है। यह सुनकर मुझे शॉक लगा। जब हम वहां गए तो देखा कि हमारी जरूरत बैकग्राउंड डांसर्स के तौर पर भी। मैंने कहा कि चलो इसे भी ट्राई कर लेते हैं।’

 

दिव्या अग्रवाल ने आगे कहा, ‘मैंने बेस्ट फ्रेंड को मनाया कि वह मेरे साथ आए। वहां मैंने आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन को देखा। मैंने ऋषि कपूर सर को भी देखा। उन्हें काम करते इतनी करीबी से देख मैं बहुत खुश थी। मैंने राम कपूर सर को भी देखा और काफी एक्साइटेड थी।’

 

बैकग्राउंड डांसर के बाद दिव्या अग्रवाल ने कुछेक फिल्में भी कीं। दो विज्ञापनों में उन्होंने कटरीना कैफ की बॉडी डबल के रूप में काम किया था। वह बोलीं, ‘कैमरे के पीछे रहकर काम करना मेरे लिए बहुत ही फन था। मुझे सिनेमा से बहुत प्यार है। मैंने एक परफ्यूम और एक साबुन के विज्ञापन में कटरीना कैफ की बॉडी डबल के रूप में भी काम किया। उनकी हाइट और बॉडी काफी हद तक मुझसे मिलती-जुलती है। इसलिए हर चीज में अडजस्ट करना आसान रहा। वह बहुत ही मजेदार एक्सपीरियंस था और बॉडी डबल के रूप में मैंने एक साल तक काम किया।’

 

यह पूछे जाने पर कि क्या सेट पर उनकी कटरीना कैफ से बात भी होती थी तो दिव्या अग्रवाल ने कहा, ‘नहीं, सेट पर वह एकदम अलग इंसान हैं। काम खत्म होते ही कटरीना वापस अपनी वैनिटी वैन में चली जाती थीं। वह किसी से बात नहीं करती थीं और अपने-आप में ही रहती थीं। मैं ऐसे कई ऐक्टर्स को जानती हूं जो बहुत ही कम बात करते हैं। अगर मैं किसी सेट पर होती हूं तो खूब इंजॉय करती हूं। सबके साथ बात करती हूं, लेकिन सब अच्छा था। एक जैसी हाइट, एक जैसी बॉडी, बड़ा मजा आता था।’

 

बता दें कि दिव्या अग्रवाल ने जर्नलिज्म में मास्टर्स किया है। वह पहले पत्रकारिता में आना चाहती थीं, लेकिन डांस का शौक उन्हें ग्लैमर वर्ल्ड में ले गया। दिव्या ने फिर टेरेंस लुईस डांस अकेडमी से डांस सीखा और फिर अपनी डांस अकेडमी खोली।

 

दिव्या अग्रवाल ने इलियाना डिक्रूज, सनी लियोनी और शिल्पी शेट्टी तक को कोरियोग्राफ किया है। उन्होंने कुछ ब्यूटी पेजेंट में भी हिस्सा लिया।

 

साल 2015 में दिव्या अग्रवाल ने ‘मिस नवी मुंबई’ का खिताब जीता। ऐक्टिंग की दुनिया में उनकी एंट्री 2017 में ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला 10’ से हुई।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…