मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में…
कार्यक्रम आयोजित कर छात्राओं को किया गया जागरूक…
श्रावस्ती उत्तर प्रदेश जिलाधिकारी टी0के0 शिबु एवं पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार मौर्य के निर्देशानुसार जिले में मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है, इस अभियान के दौरान बालिकाओं एवं महिलाओं के उत्थान हेतु सरकार द्वारा संचालित योजनाओ की जानकारी भी दी जा रही है। ’’मिशन शक्ति’’ अभियान विकास खण्ड सिरसिया के अन्तर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय जनकपुर में कार्यक्रम आयोजित कर छात्राओं को जागरूक किया गया।
इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक सिरसिया राम समुझ प्रभाकर ने कहा कि बेटियों एवं महिलाआंे केे सम्मान से ही हमारा गांव, मोहल्ला एवं समाज का सम्मान है, इसलिए सभी लोगों को हर बेटी एवं महिलाओ का सम्मान करना चाहिए, क्योकि बेटी/नारी आदि काल से ही सम्माननीय एवं पूज्यनीय रही है। इसके साथ ही मिशन शक्ति अभियान चलाकर ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं/ बालिकाओं को मिशन शक्ति अभियान के बारे में जानकारी देते हुए सुरक्षा एवं आत्मनिर्भरता के लिए बनाए गए कानून एवं नियमों के संबंध में जागरूक किया गया, साथ ही हेल्पलाइन नंबर- वीमेन पावर लाइन-1090, महिला हेल्प लाइन नंबर-181, चिकित्सीय सहायता हेतु-108 पुलिस कंट्रोल नंबर -112, चाइल्ड हेल्पलाइन -1098 आदि के बारे में भी जानकारी दी गयी। साथ ही यह भी बताया गया कि यदि किसी प्रकार की समस्या होती है या कहीं आने-जाने पर कोई अंजान व्यक्ति परेशान करता है तो हेल्पलाइन नंबर फोन कर सहायता प्राप्त की जा सकती है। फोन करने वाली महिलाओं/बच्चियों का नाम पता गोपनीय रखा जाता है। इसी के साथ थानो पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला कर्मचारियों द्वारा महिलाओं की समस्याओं को निरंतर सुना जा रहा है, तथा मिशन शाक्ति टीम दवारा सेल्फ डिफेंस का डेमो करके दिखाया गया। मिशन शक्ति की जागरूकता हेतु पम्पलेट वितरित किया गया। इस अवसर पर, प्राचार्या शशिकिरन, अध्यापिका अर्चना तिवारी, महिला आरक्षी रिया द्विवेदी, महिला आरक्षी शिवानी सिंह सहित अन्य प्रवक्तागण तथा छात्र/छात्राएं मौजूद रहे।
पत्रकार मुजम्मिल अहमद की रिपोर्ट…