बोइंग मैक्स’ ने की तकनीकी खामी के चलते आपात लैंडिंग…
नेवार्क, 06 मार्च। अमेरिका के एक एयरलाइन्स के ‘बोइंग 737 मैक्स’ में तकनीकी खामी के कारण इसे शुक्रवार दोपहर को यहां आपात स्थितियों में उतारा गया। विमान के इंजन ऑयल दबाव संकेतक में खामी के संकेत मिले थे।
एयरलाइन की प्रवक्ता ने बताया कि मियामी से आ रहा विमान सुरक्षित तरीके से उतर गया। उन्होंने बताया कि विमान में सवार 95 यात्री और चालक दल के छह सदस्य पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
गौरतलब है कि दो बड़े विमान हादसों और इसमें 346 लोगों के मारे जाने के बाद दुनिया भर में बोइंग मैक्स के सभी विमानों का करीब दो वर्षों के लिए परिचालन बंद कर दिया गया था।
जांचकर्ताओं ने विमान नियंत्रण प्रणाली की जांच पर ध्यान केन्द्रित किया था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…