सिंगापुर एयरलाइंस ने कहा उसके साथ अक्सर…
यात्रा करने वालों की जानकारी में सेंध…
सिंगापुर, 05 मार्च । सिंगापुर एयरलाइंस ने कहा है कि उसके विमानों से अकसर यात्रा करने वाले करीब 5,80,000 कृषफ्लायर और पीपीएस सदस्यों के आंकड़ों को चुराया गया है। एक चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक इस सेंधमारी में हवाई परिवहन सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी एसआईटीए की यात्री सेवा प्रणाली सर्वर की भी संलिप्तता रही है। इस राष्ट्रीय विमानन कंपनी ने कहा है, ‘‘सिंगापुर एयरलाइंस (एसआईए) हालांकि एसआईटीए पीएसएस का ग्राहक नहीं है, लेकिन एसआईटीए पीएसएस सर्वर में हुई इस सेंधमारी से उसके कुछ कृषफ्लायर और पीपीएस सदस्यों को प्रभावित किया है। ’’
कृषफ्लायर अकसर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए सिंगापुर एयरलाइंस द्वारा चलाये जाने वाला कार्यक्रम है। एसआईए ने हालांकि कहा है कि आंकड़ों की इस चोरी में उसके कृषफ्लायर और पीपीएस सदसयों के पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड और अन्य ग्राहक संबंधी जानकारी की चोरी शामिल नहीं है। स्टार अलांयस की सभी सदस्य एयरलाइन उनके साथ अक्सर यात्रा करने वाले यात्रियों के एक सीमित सेट कार्यक्रम की जानकारी अलायंस को देते हैं जिसे अन्य एयरलाइंस सदस्यों को भेजा जाता है। इनमें से एक स्टार अलांयस सदस्य एयरलाइन एसआईटीए पीएसएस ग्राहक है। इसी के परिणामस्वरूप एसआईटीए को अक्सर यात्रा करने वालों के सीमित डेटा तक पहुंच हो गई जिसमें सिंगापुर एयरलाइंस भी शामिल है। उधर, एसआईटीए ने इसकी पुष्टि करते हुये एक अलग वक्तव्य में कहा है कि वह साइबर हमले का शिकार हुआ है जिसकी वजह से डेटा सुरक्षा की यह घटना हुई है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…