पुलिस द्वारा चलाये जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अभियान…

पुलिस द्वारा चलाये जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अभियान…

पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निदेशानुसार यातायात पुलिस द्वारा चलाये जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अभियान के अन्तर्गत दिनांक 21.01.2021 से दिनांक 20.02.2021 तक की गयी कार्यवाही का विवरणः-
 अभियान के अन्तर्गत सभी जनपदीय कार्यालय के अधिकारियों/कर्मचारियों को यातायात संकेतो के संचालन एवं ड्राइविंग रेगुलेशन-2017 एवं मोटर वाहन संशोधन अधिनियम-2019 के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें 538 कार्यशालायें आयोजित की गयी।
 सड़क सुरक्षा एवं कोविड-19 से बचाव से सम्बन्धित कार्यवाही के सम्बन्ध में पोस्टर/स्टिकर व हैण्डबिल, पम्पलेट जनमानस में वितरित किये गये एवं सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित वीडियो को शिक्षा विभाग की सभी आनलाइन कक्षाओं में दिखाया गया।
 सड़क सुरक्षा अभियान माह के अन्तर्गत वाहन चलाते वक्त मोबाइल का प्रयोग करने एवं ड्रंकन ड्राइविंग, रांग साइड/लेन ड्राइविंग, बिना हेलमेट एवं बिना सीट बेल्ट ड्राइविंग के विरूद्ध वाहन चालको को जागरूक किया गया एवं नियमों का उल्लंघन करने पर मुख्यतः निम्न कार्यवाही की गयी।
वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने वाले चालको के विरूद्ध किये गये चालान की संख्याः- 3566 ।
ड्रंकन ड्राइविंग में किये गये चालानो की संख्याः- 614
बिना सीट बेल्ट चालानो की संख्या- 29,111
बिना हेल्मेट चालानो की संख्या-1,54,952
रांग साइड /लेन ड्राइविंग में किये गये चालानो की संख्या-17,106
सड़क सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत कुल 3,054 ढाबों को चेक किया गया एवं पाये गये 272 अवैध ढाबों को हटवाया गया।
अभियान के अन्तर्गत काली फिल्म लगे 1,880 वाहनों एवं हूटर/सायरन में 1,140 वाहनों का चालान किया गया।
प्राइवेट सुरक्षा अभिकरण से सम्बन्धित 01.03.2020 से 28.02.2021 तक जारी किये गये लाइसेन्सों का विवरण
भारत सरकार द्वारा वर्ष 2005 में प्राइवेट सुरक्षा अभिकरण विनियमन)अधिनियम-2005 (पसारा एक्ट) प्रख्यापित की गयी है।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिनाॅकः 31.07.2009 को उ0प्र0 प्राइवेट सुरक्षा अभिकरण नियमावली-2009 (पसारा नियमावली) प्रख्यापित की गयी है।
उत्तर प्रदेश राज्य में अब तक 2,157 प्राइवेट सुरक्षा अभिकरणो को अनुज्ञापत्र (लाइसेन्स)निर्गत किया जा चुका है।
उत्तर प्रदेश में संचालित प्राइवेट सुरक्षा अभिकरणो में अनुमानित 85,000 कर्मी कार्यरत है।
पसारा से सम्बन्धित समस्त कार्य दिनाॅकः 20.12.2020 से आनलाइन किया जा रहा है।
नवीन निर्गत लाइसेन्स की संख्या -295
नवीनीकृत निर्गत लाइसेन्सों की संख्या-78
आनलाइन निर्गत लाइसेन्सो की संख्या-42
कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत भारत संरकार एवं उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्गत गाइड लाइन के अनुपालन के क्रम में वर्तमान में कन्टेनमेन्ट जोन की संख्या- 852  है। एक्टिव कोरोना पाजिटिव की संख्या-1936, इंस्टीट्यूशनल कोरनटाइन व्यक्तियों की संख्या-1,234 एवं बैरिकेटिंग किये गये स्थानो की संख्या-1,799 है। सभी कन्टेनमेन्ट जोन में फायर टेण्डर से छिडकाव किया गया।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…