उत्तर प्रदेश उद्यान विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार की संचालित योजनाओं से…
किसानों की आय में लगातार वृद्धि हो रही…
लखनऊ 4 मार्च। उत्तर प्रदेश उद्यान विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार की संचालित योजनाओं से किसानों की आय में लगातार वृद्धि हो रही। किसान उद्यान विभाग की योजनाओं का लाभ उठाते हुए अपने गुणवत्तापरक उत्पादों का उचित मूल्य प्राप्त कर रहे है। एकीकृत बागवानी विकास मिशन एवं राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत 1614 यूनिट मौनपालन (पाॅलीनेशन न्यू बी कीपिंग) कार्यक्रम कराया गया।
उद्यान विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश की 142 राजकीय पौधशालाओं में 149.28 लाख फलदार पौधे उत्पादित कराए गए। इसके कारण फल क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम में रोपित की गई। कृषि कल्याण अभियान के अन्तर्गत 8 जनपदों में गोष्ठियों का आयोजन किया गया।
औद्यानिक विकास कार्यक्रमों को प्रोत्साहित करने हेतु 200 गाँवों में, 20,000 किसान परिवार को बागवानी विकास के अंगीकरण हेतु किसानों को तकनीकी रूप से प्रशिक्षित किया गया। इन जनपदों में 01 लाख फल-पौध एवं 20,000 सब्जी बीज मिनीकिट का वितरण किया गया।
औद्यानिक विकास कार्यक्रमों को प्रोत्साहित करने हेतु 200 गाँवों में, 20,000 किसान परिवार को बागवानी विकास के अंगीकरण हेतु किसानों को तकनीकी रूप से प्रशिक्षित किया गया। इन जनपदों में 01 लाख फल-पौध एवं 20,000 सब्जी बीज मिनीकिट का वितरण किया गया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…