*तांत्रिक ने संतान ना होने पर महिला को गर्म चिमटे से दागा*
*बताया चुडैल का साया,उसके बाद पीट-पीटकर कर दी उसकी हत्या*
*शाहजहांपुर।* शाहजहांपुर जिले में संतान न होने एक कथित तांत्रिक ने एक महिला को कथित रूप से गर्म चिमटा से दागा और उसके बाद पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। तांत्रिक ने बताया कि महिला पर चुडेल का साया है इसीलिए उसके संतान नहीं हो रही है। पुलिस क्षेत्राधिकारी (पुवाया) नवनीत नायक ने सोमवार को बताया कि थाना पुवाया अन्तर्गत कम्हरा गांव में रहने वाले सर्वेश की शादी 13 वर्ष पूर्व हुई थी परंतु उसके कोई संतान नहीं हो रही थी ऐसे ने उसने तंत्र मंत्र का सहारा लिया और तंत्र विद्या शुरू करा दी। उन्होंने बताया कि कि तांत्रिक मृतका सारदा देवी (33) का सगा देवर दुर्वेश है उसने परिजनों को बताया कि भाभी पर चुडेल का साया है इसीलिए संतान नहीं हो रही है उन्होंने बताया किसके बाद मृतका के देवर दुर्वेश हरदोई से तंत्र विद्या सीख कर 24 फरवरी को ही गांव वापस लौटा था ने संतान पैदा करने के लिए तंत्र विद्या आरंभ कर दी। तांत्रिक ने इस दौरान महिला को गर्म चिमटा से जगह-जगह दागा यहां तक कि उसके नाज़ुक अंगों को भी गर्म चिमटा से दागा गया और जब महिला चीखी तो उसे डण्डे से तांत्रिक ने पीटा । 27 फरवरी को तंत क्रिया के बाद गंभीर रुप से घायल महिला को पुबाया के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया यहां इलाज के दौरान महिला की दूसरे दिन मौत हो गई। राजकीय मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ मनोचिकित्सक डा. शशांक गंगवार ने पीटीआई-भाषा को बताया कि यह भूत चुडेल की समस्या हमारे समाज की मानसिकता में घुसा है और यह पूरी तरह अंधविश्वास है ऐसे मरीजों को तांत्रिक के पास ना ले जाकर किसी भी मनोचिकित्सक को दिखाए और उनका समुचित इलाज कराएं।
*पत्रकार रामनिवास शर्मा (मैथिल) की रिपोर्ट*