लंबित विवेचनाओं का पुलिसकर्मी जल्द निस्तारण करें…

लंबित विवेचनाओं का पुलिसकर्मी जल्द निस्तारण करें…

पुलिस अधीक्षक ने सीओ आफिस व कोतवाली के वार्षिक निरीक्षण के दौरान दिए निर्देश…

मलिहाबाद (लखनऊ)। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) हृदेश कुमार ने कोतवाली मलिहाबाद व सीओ कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया, जिसमें उन्होने अपराध रजिस्टर, साफ-सफाई, शस्त्र कक्ष व बैरकों को निरीक्षण किया।
कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) हृदेश कुमार ने शस्त्र कक्ष, समस्त स्टाफ की वर्दी की साफ सफाई, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, पुरूष व महिला बैरक की सफाई देखी। साथ ही उन्होने अपराध रजिस्टर का बरीकी से निरीक्षण किया और लंबित विवेचना के बारे में जल्द से जल्द निस्तारण करने को कहा। इसके बाद कोतवाली से सटे पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय का निरीक्षण भी किया।
पुलिस अधीक्षक ने परिसर की साफ-सफाई देखने के साथ मेस की सफाई भी देखी और निरीक्षण के दौरान उन्होंने परिसर व कार्यालय की साफ सफाई देख स्टाफ की सराहना की। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी योगेन्द्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक चिरंजीव मोहन, वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रेम सिंह, नदीम अहमद सिद्दीकी, कस्बा इंचार्ज कुलदीप सिंह, धर्मेंद्र यादव सहित कोतवाली का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।

पत्रकार अभिषेक वर्मा की रिपोर्ट, , ,