गंगा महाअधिवेशन: किसान आंदोलन पर सीएम योगी का बड़ा बयान…
कहा- इसके पीछे विपक्ष और वामपंथी…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसान आंदोलन पर खुल कर अपनी बात कही,उन्होंने कहा कि, किसानों के प्रति हमारी पूरी संवेदना है। एबीपी गंगा के महाधिवेशन में बोलते हुये उन्होंने कहा कि, इस आंदलोन के पीछे विपक्ष और वामपंथी हैं,उन्होंने कहा कि, विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है,उन्होंने सवाल किया कि, कृषि कानून में गलत क्या है?
लागत से डेढ़ गुना एमएसपी किसानों को दिया
किसानों के मुद्दे पर अपनी बात कहते हुये सीएम ने कहा कि,किसान हमारा अन्नदाता है,उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के हित में फैसले लिये हैं।सीएम योगी ने पीएम की तारीफ करते हुये कहा कि, किसानों को आधुनिक तकनीक से जोड़ा गया,उन्होंने दावा किया, कि किसानों को सरकार ने लागत का डेढ़ गुना एमएसपी दिया।एबीपी गंगा के विशेष कार्यक्रम में उन्होंने अपनी बात रखते हुये कहा कि, पीएम फसल बीमा, सिंचाई योजना किसानों के लिये लेकर आए।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…