*पंचायत चुनाव में चौकीदार गांवों में अपनी पैनी नजर बनाए रखें…..*

*पंचायत चुनाव में चौकीदार गांवों में अपनी पैनी नजर बनाए रखें…..*

 

*सीओ ने कहा शांति व्यवस्था बनाए रखने में चौकीदारों की भूमिका महत्वपूर्ण*

 

*मलिहाबाद (लखनऊ)।* आगामी होने वाले पंचायत चुनाव मे शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये मलिहाबाद कोतवाली में चौकीदारों की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें उन्हे निर्देश दिये गये कि गांवों में शान्ति व्यवस्था बनी रहे इसके लिये पैनी नजर बनाये रखें।कोतवाली परिसर में आयोजित बैठक में मौजूद गांवों के प्रहरी चौकीदारों को सम्बोधित करते हुये क्षेत्राधिकारी योगेन्द्र सिंह ने कहा कि आगामी समय में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने वाले हैं, जिसमें शान्ति व्यवस्था कायम रहे इसके लिये चौकीदारों को गांवों मे पैनी नजर बनाये रखनी है, क्योंकि चौकीदार शान्ति व्यवस्था बनाये रखने मे हमारा अहम अंग है।

उन्होने कहा कि पंचायत चुनाव में कई प्रत्याशी अपनी-अपनी दावेदारी ठोंकेगे। पंचायत चुनाव में अवैध कच्ची शराब का धंधा भी जोरों पर चालू हो जाता है, अगर कहीं भी अवैध शराब बनती है या बेंची जा रही है तो वह तत्काल पुलिस को सूचना दे। प्रत्याशियों व मतदाताओं के मध्य कहीं भी कहासुनी न होने पाये, इसके लिये सदैव तत्पर रहना है। प्रभारी निरीक्षक चिरंजीव मोहन ने सभी चौकीदारों से कहा कि वो अपना नम्बर थाने में नोट करा दें और सभी अधिकारियों का नंबर अपने पास रखें।

इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक के अलावा वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रेम सिंह, उप निरीक्षक नदीम अहमद, क्षेत्र के समस्त चौकीदार व बीट इंचार्ज मौजूद रहे।

*पत्रकार अभिषेक वर्मा की रिपोर्ट, , ,*