विरुरा, पीजीआई में सरकारी जमीन पर अवैध खनन, शिकायत…
लखनऊ 26 फरवरी। एक्टिविस्ट डॉ0 नूतन ठाकुर ने ग्राम विरुरा थाना पीजीआई, लखनऊ में भारी मात्रा में हो रहे अवैध खनन के संबंध में शिकायत की है। अपनी शिकायत में नूतन ने कहा है कि उन्हें दी गयी जानकारी के अनुसार ग्राम विरुरा में उसी गाँव के निवासी पिंटू यादव द्वारा आवास एवं विकास परिषद् तथा वन विभाग की जमीन पर अवैध खनन किया जा रहा है। पिंटू यादव द्वारा मौके पर हज़ारों ट्रक मिटटी का खनन किया जा चुका है। उनके द्वारा यह काम रात में अपनी जेसीबी संख्या यूपी 32 एमएन 0945 तथा डंप ट्रक संख्या यूपी 32 जीएन 4220 के माध्यम से किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार पिंटू यादव द्वारा यह मिटटी अपने सहयोगी मनीष सिंह यादव की जमीन पर किया जाता है तथा इसे रु० 10000 प्रति डंप ट्रक बेचा जा रहा है। नूतन ने कहा कि यह गाँव पीजीआई थाने से मात्र 01 किलोमीटर दूर है। लेकिन पुलिस द्वारा इस पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। अतः उन्होंने मामले की जाँच कराते हुए इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…