04 अभियुक्तोंको गिरफ्तार किया गया…
जालौन/ दिनांक 23.02.2021 को थाना कोतवाली उरई व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान उरई से कोच रोड कांशीराम कालोनी मोड़ से 04 अभियुक्तों 1-हर्ष उर्फ हैप्पी, 2-रोहित, 3-आशीष, 4-राजबहादुर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 47 लाख रूपये कीमत के चोरी के 931.630 ग्राम सोना, 35 हजार रूपये कीमत के चोरी के 490.500 ग्राम चाँदी, 36 लाख 49 हजार 500 रूपये नगद व 01 चार पहिया वाहन बरामद हुई।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त दिनांक 29.01.2021 को थाना कोतवाली उरई पर पंजीकृत मु0अ0सं0 72/2021 धारा 380 भादवि में वाछिंत चल रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद माल उक्त चोरी की घटना से सम्बन्धित है। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली उरई पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-हर्ष उर्फ हैप्पी निवासी नया पटेल नगर थाना उरई जनपद जालौन।
2-रोहित निवासी नया पटेल नगर थाना उरई जनपद जालौन।
3-आशीष निवासी कैथवा थाना कुठौन्द जनपद जालौन।
4-राजबहादुर निवासी निस्वापुर थाना कदौरा जनपद जालौन।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…