धर्मेंद्र ने की किसान आंदोलन पर की केंद्र सरकार से अपील…

धर्मेंद्र ने की किसान आंदोलन पर की केंद्र सरकार से अपील…

 

मुंबई, 23 फरवरी। गुजरे जमाने के सुपरस्टार धर्मेंद्र भले ही ऐक्टिंग से इस समय दूर हों मगर वह सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। धर्मेंद्र की सोशल मीडिया पर अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है मगर उनके हालिया ट्वीट से उनके फैन्स कुछ परेशान हो गए हैं। धर्मेंद्र ने अपनी तस्वीरों का एक मोंटाज वीडियो शेयर कर अपना दुख व्यक्त किया है। धर्मेंद्र ने कहा है कि वह सबको जरूर हंसाते हैं मगर खुद उदास रहते हैं।

 

मोंटाज वीडियो को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने लिखा, ‘सुमैला, इस बेजा चाहत का हकदार, मैं नहीं…मासूमयित है आप सबकी… हंसता हूं हंसाता हूं… मगर…उदास रहता हूं…इस उम्र में कर के बेदखिल… मुझे मेरी धरती से… दे दिया सदमा…मुझे मेरे अपनों ने।

 

धर्मेंद्र की इस पोस्ट से उनके एक फैन ने आंदोलन करते किसानों की फोटो शेयर कर लिखा, ‘ये थे आपके अपने.. जो अपने हक के लिए अभी भी लड़ रहे हैं और कई मर रहे हैं… पर अफसोस आज आपके ये नहीं कोई और हैं।’ इसके जवाब में धर्मेंद्र ने लिखा, ‘यह बहुत दुखदायी है। आप नहीं जानेत हमने सेंटर में किस किस से क्या क्या कहा है मगर बात नहीं बनी। बहुत दुखी हैं हम। दुआ करता हूं कोई हल जल्दी निकल आए ख्याल रखिए, सभी के लिए प्यार।’

 

बता दें कि धर्मेंद्र खुद बीजेपी से सांसद रह चुके हैं। अभी उनके बेटे सनी देओल गुरदासपुर से बीजेपी सांसद हैं। किसान आंदोलन के दौरान खासतौर पर पंजाब के किसानों की तरफ से धर्मेंद्र और उनके परिवार को काफी आलोचना झेलनी पड़ी है। यहां तक कि पंजाब के किसानों ने कहा है कि वह देओल परिवार की किसी फिल्म की शूटिंग पंजाब में नहीं होने देंगे।

 

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…