एस0टी0एफ0- साहसिक मुठभेड़ में 50,000/का इनामी गिरफ्तार…

एस0टी0एफ0- साहसिक मुठभेड़ में 50,000/का इनामी गिरफ्तार…

आगरा 22 फरवरी। दिनांक 21-02-2021 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को मु0अ0सं0 149/2020 धारा 147/148/149/332/353/504/307/302/34 भादंवि. व 3/57/7 खनिज परिहार अधि. थाना खैरागढ, आगरा के सिपाही सोनू को कुचलकर हत्या करने मे वांछित व रू0 50,000/का पुरस्कार घोषित कुख्यात अपराधी गब्बर सिंह को साहसिक पुलिस मुठभेड के बाद थाना खैरागढ, जनपद आगरा क्षेत्र से गिरफ्तार करने मे उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1- गब्बर सिंह पुत्र एदल सिंह निवासी खडगपुर, थाना कौलार,ी जिला धौलपुर राजस्थान।
बरामदगीः
1. 01 अदद तमंचा 315 बोर
2. 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
3. 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर
4. 01 अदद मोटर साईकिल नम्बर यू0पी080 सीसी 8954
5. 01 अदद आधार कार्ड
6. 1060 रूपये नकद
एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों में वांछित/पुरूस्कार घोषित अपराधियों व अपहरण की घटनाओं में सक्रिय होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी, इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में श्री राकेश, अपर पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, आगरा के पर्यवेक्षण में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, आगरा द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि मु0अ0सं0 149/2020 धारा 147/148/149/332/353/504/307/302/34 भादंवि. व 3/57/7 खनिज परिहार अधि. थाना खैरागढ, आगरा मे वांछित अपराधी गब्बर सिंह पुत्र एदल सिंह निवासी खडगपुर, थाना कौलारी, जिला धौलपुर राजस्थान, थाना खैरागढ, आगरा क्षेत्र में ही है। इस सूचना को विकसित करते हुए उप निरीक्षक श्री प्रमोद कुमार, उपनिरीक्षक श्री मानवेन्द्र सिंह के नेतृत्व मंे मु0आ0 बृजराज सिंह कान्स0 विवेक सिंह, कान्स0 अंकित गुप्ता, मु0आ0प्रो0 कमाण्डो राजपाल सिंह, आरक्षी चालक रामदीन एस0टी0एफ0 आगरा की एक टीम गठित कर स्थानीय पुलिस को साथ लेकर बताये गये स्थान पर पहुॅचकर अपनी उपस्थिति छिपाते हुए घेराबन्दी की गयी। थोड़ी देर बाद दो संदिग्ध व्यक्ति मोटर साईकिल से आते दिखाई दिये जिसेे टार्च की रोशनी मे रूकने का संकेत दिया इस पर मोटर साईकिल सवार व्यक्तियो ने हम पुलिस वालों पर जान से मारने की नियत से तमंचे से फायरिंग करते हुए मोटरसाइकिल को बाएं तरफ मोड़ का भागने का प्रयास किया लेकिन रास्ता उबर/खाबड होने व पुलिस पार्टी के रोकने के कारण मोटरसाइकिल असंतुलित होकर गिर गई फिर दोनों मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियो ने मोटरसाइकिल छोड़कर  खड़े  होकर  अपने  हाथों  में  तमंचा  लेकर पुनः जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी, जिसमे हम पुलिस वाले बाल-बाल बचे। एसटीएफ फील्ड इकाई, आगरा द्वारा अदम्य साहस व वीरता का परिचय देते हुये अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सिखलाये गये तरीके से आत्मरक्षार्थ अन्य कोई विकल्प न पाते हुये उप निरीक्षक श्री प्रमोद कुमार, उपनिरीक्षक श्री मानवेन्द्र सिंह व कान्स0 विवेक सिंह द्वारा फायर किया गया। तत्पश्चात मोटर साईकिल छोड़कर भाग रहे बदमाशो मे से एक बदमाश जो गोली लगने से घायल होकर गिर गया व दूसरा बदमाश रवि पुत्र मोहर सिंह निवासी खडगपुर थाना कौलारी जिला धौलपुर राजस्थान अंधेरा व भौगोलिक स्थिति का फायदा उठा कर भाग गया। मुठभेड के दौरान अभियुक्त गब्बर सिंह उपरोक्त के दाये पैर पर गोली लगी। घायल अभियुक्त गब्बर सिंह उपरोक्त को एस0एन0 मेडीकल कालेज आगरा में उपचार हेतु भर्ती कराया गया।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि हम लोगों दिनांक 08.11.2020 की रात को कुछ ट्रैक्टर के साथ खनन करते हुए आ रहे थे तभी थाना सैया पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो हम लोगो ने पुलिस वालों पर अपने बचने के लिए अवैध हथियारों से जान से मारने की नियत से फायर किए व रोकने का प्रयास कर रहे पुलिस बालों पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। इस घटना के बाद पता चला कि थाना सैया के सिपाही सोनू की मृत्यु हो गई है ।
उक्त पुलिस मुठभेड़/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खैरागढ, जनपद आगरा में सुसंगत धाराओ मे अभियोग पंजीकृत कराया गया है। अग्रेतर विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
गब्बर सिंह पुत्र एदल सिंह निवासी खडगपुर थाना कौलारी जिला धौलपुर राजस्थान  का अपराधिक इतिहासः
क0स0 मु0अ0स0 धारा थाना जनपद
1 31/2021 307/504 भादवि (पुलिस मुठभेड़) खैरागढ, आगरा
2 32/2021 03/25 आम्र्स एक्ट खैरागढ, आगरा
3 149/2020 147/148/149/332/353/504/307/302/34 भादंवि. व 3/57/7 खनिज परिहार अधि. बरहन आगरा
4 166/2020 307/504 भादवि (पुलिस मुठभेड़) व 03/25 आम्र्स एक्ट बरहन आगरा
5 204/2020 307/504 भादवि (पुलिस मुठभेड़) सैया आगरा

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…