चेन छीनकर भाग रहे बदमाशों से भिड़ी महिला…

चेन छीनकर भाग रहे बदमाशों से भिड़ी महिला…

बदमाशों को तो नहीं पकड़ सकी लेकिन एक बदमाश का छीन लिया मोबाइल…

नई दिल्ली। अमन विहार इलाके में सोने की चेन छीनकर भाग रहे बदमाशों से अधेड़ महिला भिड़ गई। महिला बदमाशों को तो नहीं पकड़ सकी लेकिन एक का मोबाइल ले लिया। पुलिस मोबाइल के जरिए चेन छीनकर फरार हुए झपटमारों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

जानकारी के अनुसार, 54 साल की रानी परिवार सहित रोहिणी सेक्टर-20 इलाके में रहती हैं। रानी शनिवार दोपहर को घर के बाहर गेहूं सुखा रही थीं। तभी बाइक सवार झपटमारों ने उनके गले से सोने की चेन खींच ली और भागने लगे। महिला उन पर टूट पड़ी। इस गुत्थमगुत्था में महिला ने उनका मोबाइल ले लिया। लेकिन, बदमाश चेन लेकर भाग गए। बाद में महिला ने पुलिस को घटना की सूचना दी। एसआई सुमित की टीम मोबाइल के सहारे दोनों बदमाशों की तलाश कर रही है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…