मुख्यमंत्री आरोग्य मेला दिनांक 21 फरवरी 2021 के सम्बन्ध में…
लखनऊ 21 फरवरी। स्वास्थ्य सुविधायें एवं सेवायें, विशेषकर समाज के अन्तिम पायदान पर स्थित लोगों को, उपलब्ध कराने के उद्देश्य से माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा 02 फरवरी 2020 से शुभारम्भ किये गये मुख्यमंत्री आरोग्य मेले के दूसरे चरण का सातवाॅ ( कुल चैदहहवाॅ) मेला आज दिनांक 21.02.2021 को पूरे प्रदेश में आयोजित किया गया। पूर्व में पहले से लेकर बारह मेला दिवसों के आॅकड़ों को देखने से स्पष्ट है कि स्वास्थ्य सुविधाओं यथा जाॅंच-उपचार, गोल्डेन कार्ड का वितरण के साथ स्वास्थ्य योजनाओं तथा उनकी उपलब्धता के प्रचार-प्रसार के कारण यह मेला जनता में निरन्तर लोकप्रिय रहा है।
ज्ञातव्य है कि पूर्व में पहले चरण में मुख्यमंत्री आरोग्य मेला प्रदेश के समस्त ग्रामीण एवं नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर अन्तर्विभागीय समन्वय एवं सहयोग से प्रत्येक रविवार को प्रातः 10ः00 बजे से 02ः00 बजे तक आयोजित किया गया था। इन मेलों में स्वास्थ्य परीक्षण एवं विभिन्न जाॅचों के साथ उपचार की सुविधायें दी गयी थी। इसके अतिरिक्त गम्भीर रोगियों को सरकारी एम्बुलेंस से उच्चतर चिकित्सा केन्द्रों पर संदर्भित किया गया। मेले में गोल्डेन कार्ड बनाकर वितरित भी किये गये थे।
मेले के द्वितीय चरण का आयोजन आज दिनांक 21 फरवरी, 2021 (रविवार) कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुये पूर्वान्ह 10ः00 बजे से अपरान्ह् 04ः00 बजे तक संचालित किया गया। इन मेलों में कोरोना वायरस से बचाव के समस्त उपाय किये गये थे तथा मेले के माध्यम से जनसामान्य को कोरोना वायरस से बचाव (क्या करें, क्या न करें) के बारे में अवगत कराते हुए इसके सामान्य लक्षणों के बारे में भी बताया गया। इसके अतिरिक्त सभी रोगियों एवं उनके साथ आये परिजनों को यह भी बताया गया कि कोरोना वायरस की जाॅंच एवं उपचार की सुविधायें चिकित्सालयों में उपलब्ध हैं। लोगों से लाउडस्पीकर के माध्यम से यह अपील की गयी कि बुखार, खांसी, जुकाम, तथा संास फूलने की शिकायत होने पर तुरन्त जांच एवं इलाज हेतु नजदीकी ”मेरा कोविड केन्द्र” से तुरन्त संपर्क कर सेवायें प्राप्त करें तथा कोरोना वायरस से बचाव के लिये सदैव मास्क का प्रयोग, दो की गज दूरी का नियम एवं बार-बार साबुन से हाथ धोने की भी अपील की गयी। साथ ही आगामी मार्च माह में आयोजित होने वाले संचारी रोग नियंत्रण माह का प्रचार प्रसार किया गया। कोविड-19 हेतु 42604 एण्टीजन टेस्ट किये गये, जिनमें 5 धनात्मक पाये गये।
आज दिनांक 21-02-2021 को आयोजित 14वें मुख्यमंत्री आरोग्य मेलें में कुल 271573 रोगी (पुरूष 99887 महिलायें 129437, बच्चे 42249 लाभान्वित हुए एवं 3566 गम्भीर रोगियों को उच्च चिकित्सालयों में उपचारार्थ संदर्भन किया गया तथा 21767 गोल्डेन कार्ड वितरित किये गये। मेले में कुल 8392 चिकित्सक तथा 33478 पैरामेडिकल स्टाफ एवं 15047 आई0 सी0 डी0 एस0 स्टाफ ने अपनी सेवायें दीं।
इस प्रकार अब तक आयोजित कुल 14 मेलों में 4982786 रोगी लाभान्वित हुये। 105438 गम्भीर रोगियों को उच्च केन्द्रों पर संदर्भित किया गया तथा 382151 गोल्डेन कार्ड बने।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…