शादी के बाद पहली बार एयरपोर्ट पर दिखीं दीया मिर्जा…

शादी के बाद पहली बार एयरपोर्ट पर दिखीं दीया मिर्जा…

 

मुंबई, 19 फरवरी । पिछले दिनों शादी के बंधन में बंधी दीया मिर्जा एयरपोर्ट पर नजर आईं। दीया अपनी शादी के बाद पहली बार एयरपोर्ट पर दिखी हैं। दीया यहां बिल्कुल सिम्पल अंदाज़ में दिखीं। न तो हाथों में चूड़ियां दिखीं और न ही नई दुल्हन वाला वैसा अवतार था।

 

दीया एयरपोर्ट पर अकेली नजर आईं। इन झलकियों में उनके हसबैंड वैभव रेखी उनके साथ नहीं दिखे। वहां मौजूद पपराजियों ने उनकी कई तस्वीरें कैमरे में कैप्चर की और दीया ने हाथ हिलाकर अपना जेश्चर भी दिखाया।

 

बता दें कि दीया ने अपने बॉयफ्रेंड वैभव रेखी के साथ 15 फरवरी को शादी की है। यह दीया और वैभव दोनों की दूसरी शादी है और दोनों तलाकशुदा हैं।

 

इस शादी में वैभव की बेटी भी शामिल थी जो दुल्हन बनीं दीया के आगे-आगे चलती नजर आई थी। इस मौके का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर नजर आया है। दीया के हाथों पर मेहंदी का रंग अब भी चढ़ा नजर आ रहा था।

 

दीया ने इंस्टाग्राम पर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखकर अपनी इस शादी को स्पेशल बताया है। दीया ने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि उनकी शादी उस जगह पर हुई जहां वह 19 साल से रह रही हैं। दीया ने बताया कि उन्हें गर्व है कि बिना प्लास्टिक के इस्तेमाल और बिना कोई बर्बादी किए शादी की। सजावट के लिए जो भी सामान इस्तेमाल किया गया था वो पूरी तरह बायोडिग्रेडेबल था।

 

दीया ने लिखा है कि कुछ साल पहले बचपन की दोस्त अनन्या की शादी से पहले उन्होंने कभी महिला पंडित को शादी करवाते नहीं देखा था। उनकी दोस्त ने शीला अट्टा को लाकर वैभव और दीया को गिफ्ट दिया है। शीला उनकी दोस्त की आंटी हैं। दीया ने उम्मीद की है कि कई और कपल्स शादी का ये तरीका चुनेंगे। दीया ने ये भी बताया कि उनकी शादी में कन्यादान और बिदाई भी नहीं हुई।

 

इतना ही नहीं दीया मिर्जा से वैभव रेखी की शादी पर उनकी एक्स-वाइफ सुनैना का रिऐक्शन भी आया और उन्होंने दोनों को शादी की बधाई भी दी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…