एनटीपीसी की कामेंग परियोजना की चौथी…
इकाई का व्यावसायिक परिचालन शुरू…
नई दिल्ली, 12 फरवरी। सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने शुक्रवार को कहा कि उसकी सहायक उत्तर पूर्व इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन की कामेंग जलविद्युत परियोजना की चौथी इकाई ने व्यावसायिक रूप से परिचालन शुरू कर दिया है, जिसकी क्षमता 150 मेगावाट है। एनटीपीसी ने शेयर बाजार को बताया कि उत्तर पूर्व इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की कामेंग जयविद्युत परियोजना की 150 मेगावाट क्षमता वाली चौथी इकाई ने 12 फरवरी को व्यावसायिक परिचालन शुरू किया। इसके साथ एनटीपीसी समूह की वाणिज्यिक क्षमता 64,075 मेगावाट हो गई है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…