भारत में यात्री वाहनों की बिक्री जनवरी में 11 प्रतिशत बढ़ी: सिआम…

भारत में यात्री वाहनों की बिक्री जनवरी में 11 प्रतिशत बढ़ी: सिआम…

 

नई दिल्ली, 11 फरवरी। ऑटो उद्योग की संस्था सिआम ने गुरुवार को कहा कि भारत में यात्री वाहनों की थोक बिक्री जनवरी 2021 में 11.14 प्रतिशत बढ़कर 2,76,554 इकाई हो गई, जबकि जनवरी 2020 में यह आंकड़ा 2,48,840 इकाई था। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक जनवरी 2020 में डीलरों को दोपहिया वाहनों की आपूर्ति 6.63 प्रतिशत बढ़कर 14,29,928 इकाई हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 13,41,005 इकाई थी। इन आंकड़ों के मुताबिक जनवरी 2021 में मोटरसाइकिल की बिक्री 5.1 प्रतिशत बढ़कर 9,16,365 इकाई हो गई। इस दौरान स्कूटर की बिक्री 9.06 प्रतिशत बढ़ी। हालांकि, तिपहिया वाहनों की बिक्री में 56.76 प्रतिशत की कमी हुई।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…