प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत चलाये जा रहे जन…
जागरूकता एवं श्रमिक हित लाभ वितरण कार्यक्रम में 6712 निर्माण श्रमिकों को उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण…
कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया…
लखनऊ 10 फरवरी। प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत चलाये जा रहे जन-जागरूकता एवं श्रमिक हित लाभ वितरण कार्यक्रम में 6712 निर्माण श्रमिकों को उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया। इस अवसर पर उन्होंने पात्र श्रमिकों को 35753287 रूपये की धनराशि के प्रमाण पत्र वितरित किये।
श्रम मंत्री श्री मौर्य आज सीतापुर जनपद के राजकीय इण्टर काॅलेज मैदान में आयोजित श्रमिक जागरूकता एवं हितलाभ वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में श्रमिकों को लोक कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया। इस अवसर पर उन्होंने निर्माण कामगार, मृत्यु, विकलांगता सहायता एवं अक्षमता पेंशन योजना तथा निर्माण कामगार अन्त्येष्टि सहायता योजना के अन्तर्गत 2925000 रूपये की धनराशि वितरित की। कन्या विवाह सहायता योजना के तहत 11935000 रूपये की धनराशि, मातृ शिशु एवं बालिका मदद योजना के तहत 5465287 रूपये की धनराशि, चिकित्सा सुविधा योजना के तहत 14282000 रूपये की धनराशि तथा संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अन्तर्गत साइकिल हित लाभ सहित 1146000 रूपये की धनराशि वितरित की। इस अवसर पर उन्होंने श्रमिकों के 85 पुत्रों एवं 113 पुत्रियों को अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए तथा विद्यालय जाने हेतु प्रोत्साहन स्वरूप साइकिल वितरित की।
श्रम मंत्री ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि श्रम विभाग श्रमिकों एवं उनके बच्चों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए निरन्तर प्रयासरत है। श्रमिकों को श्रम विभाग की लोक कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कर इन्हें समाज की मुख्य धारा में लाना है। श्रम विभाग श्रमिकों के बच्चों के लिए एवं इनकी शिक्षा में कोई कोर-कसर बाकी न रहे इसलिए कक्षा-1 से लेकर उच्चतर शिक्षा तक की व्यवस्था करता है। साथ ही तकनीकी शिक्षाओं में भी इन बच्चों की मदद की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि अब श्रमिक के बच्चे पढ़-लिखकर अधिकारी बनें न कि मजदूर। उन्होंने मंच से अपील की कि मार्च, 2021 तक श्रमिकों का पंजीयन निःशुल्क होना है इसका श्रमिक भाई अधिक से अधिक लाभ लेकर अपना पंजीकरण एवं नवीनीकरण कराएं तथा योजनाओं का लाभ लेकर अपना व अपने परिवार का जीवन खुशहाल बनाएं।
इस अवसर पर श्रमिकों के पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 01 हजार श्रमिकों का पंजीयन लक्ष्य निर्धारित था। कार्यक्रम में विधायक मिश्रिख राम कृष्ण भार्गव, विधायक महोली शशांक द्विवेदी, बोर्ड के सदस्य आशा मौर्या, मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार, अपर श्रमायुक्त लखनऊ वी0के0 राय, सहायक श्रमायुक्त राधेश्याम तिवारी तथा लाभार्थी श्रमिक उपस्थित थे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…