राजकीय मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के बाल रोग चिकित्सा संस्थान में उपकरणों के क्रय हेतु 898 लाख स्वीकृत…

राजकीय मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के बाल रोग चिकित्सा संस्थान में उपकरणों के क्रय हेतु 898 लाख स्वीकृत…

लखनऊ 08 फरवरी। उत्तर प्रदेश सरकार ने राजकीय मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में 500 बेडेड बाल रोग चिकित्सा संस्थान में उपकरणों के क्रय हेतु वित्तीय वर्ष 2020-21 में 08 करोड़ 98 लाख 12 हजार रूपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस संबंध में चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है।
जारी आदेश में कहा गया है कि विद्यमान वित्तीय नियमों व प्राविधानों का पालन करते हुए तथा नियमानुसार पारदर्शी प्रक्रिया को अपनाते हुए ही उपकरणों का क्रय किया जाए। उपकरणों के क्रय हेतु उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्गत सुसंगत नियमों एवं शासनादेशों में दिए गए दिशानिर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उपकरणों के प्रोपरायटरी होने का निर्धारण किए जाने का दायित्व महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण तथा संबंधित मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य का होगा। क्रय किए जाने वाले उपकरणों के स्पेसिफिकेशन तथा क्रय प्रक्रिया सुनिश्चित करने का संपूर्ण उत्तरदायित्व प्रधानाचार्य का होगा।- जयेन्द्र सिंह

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…