देहात संस्था व AIH के द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को किया गया सम्मानित…
श्रावस्ती उत्तर प्रदेश जनपद में देहात संस्था व आलाइन्स फार इम्यूनाइजेशन एण्ड हेल्थ के सहयोग से हिफाजत कार्यक्रम चलाया जा रहा है जो स्वयं सहायता समूह द्वारा श्रावस्ती जिले में गिलौला ब्लाक के अन्तर्गत सभी गाँव में दो साल के बच्चो को नियमित व पूर्ण टीकाकरण करवाने व कोविड 19 से बचाव की जानकारी दिया जाता है,प्रति माह समूह के सदस्यों के अनुभव की समीक्षा करके क्षमतावृद्धि प्रशिक्षण किया जाता है,इसी क्रम में ग्राम पंचायत गौहनिया गाँव में हिफाजत प्रोजेक्ट के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूह की महिलाओ के साथ मासिक समीक्षा बैठक कार्यक्रम का आयोजन हिफाजत प्रोग्राम की जिला समन्वयक शारदा देवी ने किया,जिसमें टीका करण व कोविड 19 सम्बन्धी जानकारी देकर प्रश्नोतरी प्रतियोगिता कार्यक्रम किया गया,शारदा देवी ने बताया कि यह प्रोग्राम यूनीसेफ के सहयोग से देहात संस्था द्वारा संचालित किया जाता है जिसमें समूह की महिलाए अपना व्यक्तिगत योगदान देकर समुदाय को टीकाकरण के प्रति जागरूक करती है,कार्यक्रम मे गौहनिया गाँव से मक्का,सूरज,विकास,हंस व खुशबू स्वयं सहायता समूह की महिलाओ को आइडी कार्ड,प्रसंसापत्र तथा प्रथम,द्वितीय व तृतीय पुरुष्कार देकर सम्मानित किया गया,इस अवसर पर 5 समूह की सदस्य,ग्राम प्रधान श्री अमरेश श्रीवास्तव,वार्ड मेम्बर,आशा व गाँव के सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहे|
पत्रकार फैय्याज असांरी की रिपोर्ट…