प्रदेश सरकार ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में उ0प्र0 नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीनेडा) को राज्य योजना के अंतर्गत…
प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 1.1 किलोवाट के फोटोवोल्टाइक आर.ओ. वाटर संयंत्रों की स्थापना के लिए…
प्राविधानित धनराशि में से 12.75 करोड़ रुपए द्वितीय किस्त के रूप में अवमुक्त…
लखनऊ । प्रदेश सरकार ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में उ0प्र0 नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीनेडा) को राज्य योजना के अंतर्गत प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 1.1 किलोवाट के फोटोवोल्टाइक आर.ओ. वाटर संयंत्रों की स्थापना के लिए प्राविधानित धनराशि में से 12.75 करोड़ रुपए द्वितीय किस्त के रूप में अवमुक्त कर दी है। प्राथमिक विद्यालयों में 1.1 किलोवाट के फोटोवोल्टाइक आर.ओ. वाटर संयंत्रों की स्थापना के लिए वित्तीय वर्ष 2019-20 में 26.50 करोड़ रुपये का प्राविधान किया गया था। इसमें से प्रथम किश्त के रुप में 13.25 करोड़ रुपए गत वित्तीय वर्ष में जारी कर दिए गए थे।
शासन ने निदेशक,यूपीनेडा को निर्देशित किया है कि स्वीकृत धनराशि का उपयोग योजना अंतर्गत 26 फरवरी 2020 द्वारा चयनित जनपदों के विद्यालयों में की जाएगी। यह धनराशि उसी मद मे व्यय की जाएगी, जिसके लिए स्वीकृत की गई है। योजना के तहत कार्य प्रारंभ करने से पहले यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि इस कार्य के लिए पूर्व में किसी अन्य योजना अंतर्गत या स्रोत से धनराशि स्वीकृत नहीं की गई है। कार्यस्थल पर इस कार्य से संबंधित विवरण को भी शिलापट्ट या बोर्ड के रूप में जनसाधारण की जानकारी के लिए प्रदर्शित भी किया जाएगा। प्रस्तावित योजना की विस्तृत डिजाइन व ड्राइंग एवं तकनीकी स्वीकृति प्राप्त करने के उपरांत ही निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाए तथा इन कार्यों की वर्तमान एवं भविष्य में अन्य योजनाओं में पुनरावृति ना हो, इसके लिए कार्य से पूर्व एवं कार्य की समाप्ति के बाद वीडियोग्राफी जरूर कराई जाए। यूपीनेडा द्वारा स्वीकृत धनराशि का व्यय इसी वित्तीय वर्ष में कर लिया जाए तथा स्वीकृत धनराशि के व्यय के संबंध में शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूर्णतया अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…