शुरुआती कारोबार में रुपया तीन पैसे बढ़कर 72.93 प्रति डॉलर…

शुरुआती कारोबार में रुपया तीन पैसे बढ़कर 72.93 प्रति डॉलर…

 

मुंबई, 05 फरवरी । रिजर्व बैंक के नीतिगत दरों के अपरिवर्तित रखने तथा घरेलू शेयर बाजार में मजबूती के रुख के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले तीन पैसे मजबूत हो कर 72.93 पर चल रहा था। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को मुख्य ब्याज दर को चार प्रतिशत पर अपरिवर्तित छोड़ने का फैसला किया, लेकिन भविष्य में दर में कटौती का रुख बनाये रखा। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 72.98 पर खुला और कुछ देर में 72.93 पर पहुंच गया, जो एक दिन पहले की तुलना में तीन पैसे ऊपर है। बृहस्पतिवार को रुपया 72.96 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर का सूचकांक 0.07 प्रतिशत बढ़कर 91.59 पर पहुंच गया। घरेलू बाजार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 343.97 अंक बढ़कर 50,958.26 पर कारोबार कर रहा था। एनएसई निफ्टी भी 65.60 अंक चढ़कर 14,961.25 पर था। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने बृहस्पतिवार को शुद्ध आधार पर 2,520.92 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इस बीच, ब्रेंट क्रूड 0.39 प्रतिशत बढ़कर 59.22 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…