कार्यवाही के दौरान अपहृत की सकुशल बरामदगी करते हुये अपहरण की घटना में…

कार्यवाही के दौरान अपहृत की सकुशल बरामदगी करते हुये अपहरण की घटना में…

संलिप्त अभियुक्तों को गिरफ्तार किया… 

बुलन्दशहर/ दिनांक 04.02.2021 को थाना कोतवाली नगर व क्राइम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर इन्दिरा कालोनी में स्थित इकबाल के मकान की घेराबन्दी कर  कार्यवाही के दौरान अपहृत की सकुशल बरामदगी करते हुये अपहरण की घटना में संलिप्त 02 महिलाओं से 07 अभियुक्तों 1-कालू 2-राजकुमार उर्फ बब्लू 3-देवेन्द्र उर्फ छोटल्ला 4-इकबाल 5-भारत 6-कोमल पत्नी राजकुमार 7- अन्नू पत्नी कालू को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 02 अवैध तमंचे 315 बोर, 04 जीवित कारतूस, 01 चाकू एवं घटना में प्रयुक्त बोलेनो वाहन बरामद हुआ।
उल्लेखनीय है कि दिनाॅकः 01.02.2021 को वादी द्वारा अपहरण के सम्बन्ध में सूचना दी गयी सूचना के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर अभियोग पंजीकृत कर अपहृत के सकुशल बरामदगी के प्रयास किये जा रहे थे। अपहरणकर्ता राजकुमार उर्फ बब्लू जो कि अपहृत (युवक) का पड़ोसी है, जिसके द्वारा अपहरण की योजना बनायी गयी थी तथा वह शुभ चिन्तक बनाकर लगातार इनके परिवार के साथ चल रहा था, जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर उक्त अपहरण की घटना कारित की थी। पुलिस टीम द्वारा पूछताॅछ व सीसीटीवी फुटेज आदि के माध्यम से 40 घंटे के अन्दर घटना का अनावरण करते हुये अपहृत की सकुशल बरामदगी की गयी। इस संबंध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त:-
1-कालू निवासी ग्राम नैथला थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर।
2-राजकुमार उर्फ बब्लू निवासी अमर माया कालोनी चाॅदपुर रोड थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर।
3-देवेन्द्र उर्फ छोटल्ला निवासी औरंगपुर गढिया थाना जहाॅगीराबाद जनपद बुलन्दशहर।
4-इकबाल निवासी इन्दिरा कालोनी थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर ।
5-भारत निवासी अमर माया कालोनी चाॅदपुर रोड बम्बा थाना कोतवालीनगर जनपद बुलन्दशहर।
6-कोमल पत्नी राजकुमार निवासी अमर माया कालोनी चाॅदपुर रोड बम्बा थाना कोतवालीनगर जनपद बुलन्दशहर।
7- अन्नू पत्नी कालू निवासी नैथला थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर।
बरामदगीः
1-02 अवैध तमंचे 315 बोर, 04 जीवित कारतूस, 01 चाकू,
2-घटना में प्रयुक्त बोलेनो वाहन।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…