युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए “नौकरी संवाद अभियान…

युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए “नौकरी संवाद अभियान…

युवा कांग्रेस करोड़ो बेरोज़गार युवाओं से मिलकर उनसे जुड़ने का लिया संकल्प….

सिद्धार्थनगर ।। आज युवा कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए “नौकरी संवाद अभियान” की शुरुआत ब्लॉक स्तर से कर दी है।इस अभियान के द्वारा यूथ कांग्रेस उत्तर प्रदेश के करोड़ो बेरोज़गार युवाओं से मिलकर उनसे जुड़ने का संकल्प लिया है।इस अभियान के तहत यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश के हर ज़िले के ब्लॉकों में जाकर बेरोज़गार नौजवानों को बेरोजगारी फॉर्म और मिस कॉल के माध्यम से जोड़ेंगे जिससे युवाओं की शक्ति को संघठित करके उत्तर प्रदेश को एक बेहतर प्रदेश बनाने के संकल्प से कार्यरथ होंगे।उत्तर प्रदेश जो कभी अपनी युवा शक्ति की वजह से भारत का केंद्रे बिंदु हुआ करता था आज कई दशक से गैर जिम्मेदार सरकारों की अनदेखी की वजह से बेरोज़गारी और प्रवासी मज़दूरों की राजधानी के रूप में बनता जा रहा है।
आज उत्तर प्रदेश में जहाँ एक तरफ लाखों युवा अपनी नौकरियों में चयन का इंतज़ार कर रहे हैं वहीँ करोड़ो युवा किसी भी तरह के रोज़गार पाने से वंचित हैं।आलोक मल्ल जी प्रदेश उपाध्यक्ष यूथ कांग्रेस,डॉ0 चन्द्रेश उपाध्याय पूर्व लोकसभा प्रत्यासी, डॉ० अरविन्द शुक्ला यूथ कांग्रेस,आमिर मोइन,अतहर अलीम,कैलाश पंछी,देवेंद्र गुड्डू,ऋषभ श्रीवास्तव,विशाल शुक्ला,मार्कण्डेय द्विवेदी, अमन,इनमुर्रहमान पार्टी के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।।

पत्रकार – असदुल्लाह सिद्दीकी की रिपोर्ट…