अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन सिवनी…

अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन सिवनी…

डीजल होते हुए ट्रैक्टर में देने से मनाही सरकार की हिटलर शाही…

आंदोलनरत किसानों ने महामहिम को सौंपा ज्ञापन…

सिवनी/ संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष 49 दिनों से आंदोलन कर रहे साथियों ने आज रोज की तरह महामहिम राष्ट्रपति को एक नया ज्ञापन सौंपा है जिसकी जानकारी आंदोलनरत साथियों की ओर से
मीडिया प्रभारी राजेश पटेल ने दी है जिसमें
प्रमुख रूप से तीन काले कानून को समाप्त करने एवं एमएसपी की मांग को लेकर दिल्ली के विभिन्न मार्गों पर किसान 67 दिन से आंदोलनरत है तो वही सिवनी में आंदोलन का आज 49 दिन से अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे हुए हैं हर दिन जिला कलेक्टर सिवनी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा जा रहा हैं परंतु आज तक सक्षम कार्यवाही नहीं हो रही है किसानों का ऐसा अपमान स्वतंत्र भारत के लिए शर्मनाक है भारत कल्याणकारी देश है सरकार को समझना चाहिए कि भारतीय संविधान की प्रस्तावना हम भारत के लोग शायद सांसद और विधायक अपने आपको भारत की आम जनता से ऊंचा समझ रहे हैं मौलिक अधिकारों के हनन में संसार मैं भारत का 54 वां स्थान पहुंच गया है कृषि कानून लोकसभा विधानसभा से जिस प्रकार नियम विरुद्ध पारित कराए गए हैं वह सर्वविदित है इन काले कानून में मौलिक अधिकारों का खुला उल्लंघन हुआ है क्योंकि कोई भी भारतीय नागरिक पीड़ित होने पर न्यायालय की शरण ले सकता है परंतु उसे इससे रोक दिया गया है इसलिए भी यह कानून की शरण ले सकता है। परंतु उसे इससे रोक दिया गया है इसलिए भी यह कानून की श्रेणी में आता ही नहीं है हमारी जानकारी के अनुसार कृषि राज्य सरकार का विषय है इन्हें तत्काल समाप्त करने की कार्रवाई करने की कृपा करें एवं एमएसपी का कानून बनाया जाए आज धन्ना सेठ एवं सरकार ने डीजल होते हुए कृषकों के ट्रैक्टर में डालने की मनाही कर दी है कल गोदामों में अनाज होने के बाद भी यदि पूँजीपति धन्नासेठ उधोगपति कार्पोरेट घराने आने बड़े व्यापारी और सरकार अनाज देने से मना कर देंगे तब इस देश की जनता का क्या हाल होगा इसे किसान एवं आम जनता अच्छे से समझ चुकी है देश में आंदोलन तब तक चलता रहेगा जब तक यह काले कानून वापस नहीं होंगे इसमें महामहिम से तत्काल संज्ञान लेकर कार्रवाई अपेक्षित है।
ज्ञापन सौंपते समय क्रमिक आंदोलनरत डी डी वासनिक अली एम आर रहमान किरण प्रकाश अधिवक्ता अहमद सहित कुरैशी ओमप्रकाश बोर्डे पीआर इनवाती, किसान नेता हुकुम सनोडिया ,राजेश पटेल , रजनी गोखले एसके देश भरतार पूर्व मंडी सदस्य डालचंद सनोडिया आदि उपस्थित रहे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…